पुरवा विकासखंड में मिर्री चौराहा पर स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न

 

 

  • विद्यालय के बच्चों की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने बांधा समां

 

उन्नाव, 15 अगस्त।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरवा विकासखंड के मिर्री चौराहा पर तहसील प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्रीखेड़ा कम्पोजिट, बनिगांव और तुसरोर विद्यालय के बच्चों द्वारा दी गई देशभक्ति प्रस्तुतियां रहीं, जिनके माध्यम से आज़ादी के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

देशभक्ति की अमिट छाप

बच्चों ने गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए उपस्थित जनसमूह के हृदय में देशप्रेम की अमिट छाप छोड़ी। उनकी शानदार प्रस्तुति को सभी ने सराहा।

अतिथियों का आशीर्वाद

समारोह में उप जिलाधिकारी पुरवा प्रमेश श्रीवास्तव और खंड शिक्षाधिकारी सुरेश कुमार ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक अवस्थी ने कुशलता से किया।

विशिष्टजनों की उपस्थिति

इस अवसर पर ARP हर्षित मिश्रा, मयंक मिश्रा, राकेश शुक्ला, अभिषेक, प्रदीप सोनकर, फरहान अली एवं विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment