जय नारायण विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया स्वाधीनता दिवस

 

  • सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विद्यार्थियों द्वारा संगीतमय योग व पिरामिड का शानदार प्रदर्शन किया गया

कानपुर, 16 अगस्त। जयनारायण विद्या मंदिर में 15 अगस्त के दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई। मुख्य समारोह स्कूल के मारुति सभागार में हुआ। इसकी शुरुआत हॉल में स्थित देवी-देवताओं के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर संगीतमय भजन ‘दीप ज्योति’ के गायन से हुई। इसके बाद स्कूल की गायन मंडली द्वारा देवी सरस्वती की प्रार्थना की गई।

कौस्तुभ ओमर (शिक्षक जेएनवीएम) द्वारा परिचयात्मक भाषण दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मधुकर वशिष्ठ (वरिष्ठ शल्य चिकित्सक), डॉ. नम्रता वशिष्ठ, डॉ. संतराम द्विवेदी (प्रधानाचार्य जेएनवीएम), श्री अनिल कुमार त्रिपाठी (उप-प्रधानाचार्य जेएनवीएम) थे। मुख्य अतिथियों को पुष्प और सम्मान चिह्न भेंट किए गए।

कार्यक्रम के बाद हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी में भाषण हुए। स्कूल की गायन मंडली द्वारा देशभक्ति गीत गाकर माहौल को राष्ट्रीयता की भावना से भर दिया गया। खेल प्रशिक्षक आशुतोष सत्यम झा के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा संगीतमय योग व पिरामिड का शानदार प्रदर्शन किया गया। डॉ. नम्रता वशिष्ठ ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन एवं कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने विद्यार्थियों को हमारे देश से प्रतिभा पलायन के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात उन्होंने अपनी मधुर आवाज में ‘छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी’ गीत गाया। तत्पश्चात एक विद्यार्थी द्वारा एकल गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मधुकर वशिष्ठ ने अपने भाषण में विद्यार्थियों से स्वतंत्रता का अर्थ पूछा तथा विद्यार्थियों को स्वतंत्रता का अर्थ एवं महत्व बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संत द्विवेदी ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात वंदे मातरम का गान हुआ। विद्यार्थीगण विदा हुए तथा उन्हें मिठाइयां बांटी गईं।

Leave a Comment