पहले ही मैच में स्वेता और वर्षा के बल्ले की धूम, केसीए रेड विजयी

 

कमला क्लब में प्रथम गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरयी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ 

केसीए रेड ने उद्घाटन मुकाबले में इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन को 6 विकेट से दी शिकस्त

पहली राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का हुआ रंगारंग आगाज।

 

कानपुर, 9 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के द्वारा आयोजित गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर ‘स्पार्क कप ‘के उद्घाटन मुकाभले में केसीए रेड ने स्वेता वर्मा (51 रन) और वर्षा शर्मा (नाबाद 41) की परियों की मदद से इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन को 6 विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुऐ इलाहाबाद की टीम 34.5 ओवरों में 124 रन ही बना सकी। इनकी ओर से तनु केसरवानी (28) एवं फलक नाज ने अविजित 38 रन बनाए। इसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज सिद्धि मिश्रा (13 पर 2), सिद्धि सिंह (28 पर 2) एवं अर्चना देवी (22 पर 2 विकेट) के सामने टिक न सकी। प्रतिउत्तर में कानपुर (रेड) की शुरुआत बहुत खराब रही। एक समय उनके 3 बल्लेबाज 19 रन पर आउट हो गए थे। प्रारम्भिक तीनों विकेट फलक नाज ने लिए, लेकिन श्वेता वर्मा (51) एवं वर्षा शर्मा (41 अवि ) के बीच हुई 102 रनों की साझेदारी से केसीए रेड ने विजयी लक्ष्य 26.3 ओवरों में प्राप्त कर लिया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्‌घाटन यूपीसीए महिला क्रिकेट कमेटी की चेयरपर्सन मंजू शर्मा ने खिलड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर एसएन सिंह, संजय तिवारी, अरुण अवस्थी, पीएस नेगी, कालीशंकर बाजपेयी, राहुल सप्रू, अजय यादव, महेश पाल, मोइनुद्दीन सिद्दीकी इत्यादि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन दिनेश कटियार ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत सीमा सिन्हा ने किया।

अगला मुकाबला
मंडल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर बनाम इलाहाबाद क्रिकेट एसोसियेशन
सुबह 8.30 बजे से कमला क्लब मैदान में।

वुमेन ऑफ द मैच को मिला 500 रुपए का कैश अवार्ड।

Leave a Comment