रोमांचक मुकाबले में जेएमडी नोएडा ने ब्लू वारियर्स कानपुर को 2 विकेट से हराया

  • जेएमडी नोएडा के लिए अमर चंद्रा ने बनाए 49 रन, मनीष और अमरचंद ने झटके 3-3 विकेट

कानपुर, 1 मई। चंद्रा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग CPL 2.0 में पूल A का पांचवा मैच जेएमडी नोएडा वर्सज ब्लू वारियर्स कानपुर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में जेएमडी नोएडा ने 2 विकेट से अपने नाम किया। जेएमडी नोएडा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लेते हुए ब्लू वॉरियर्स कानपुर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। निर्धारित 30 ओवरों में ब्लू वारियर्स की टीम ने 135 रन का स्कोर बनाया। ब्लू वॉरियर्स कानपुर की तरफ से आयुष प्रजापति ने 25 अरमान अंसारी ने 20 व वेदांत कौशिकी ने 20 रनों का योगदान दिया। जेएमडी नोएडा के कप्तान मनीष कुमार और अमरचंद को 3-3 विकेट मिले। जवाब में जेएमडी नोएडा की टीम ने लक्ष्य को 28.3 ओवर में प्राप्त कर लिया। जेएमडी नोएडा की तरफ से अमर चंद्रा ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, वहीं जुझारू पारी खेलते हुए उज्जवल पांडे ने 24 रनों का योगदान दिया। ब्लू वॉरियर्स कानपुर के गेंदबाज राहुल विश्वकर्मा ने शानदार 5 विकेट लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अमर चंद्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, जिन्होंने 49 रनों का योगदान दिया। वहीं फाइटर ऑफ द मैच 5 विकेट लेने वाले राहुल को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण व विशिष्ट अतिथि आशीष मल्होत्रा रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह जानकारी CPL कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।

Leave a Comment