जिला कबड्डी एसोसिएशन की आमसभा में खिलाड़ियों के हित में अहम फैसले

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • मंडलीय ट्रायल में अनदेखी पर आक्रोश, खेल निदेशक को भेजा जाएगा पत्र
  • मंडलीय ट्रायल में रोटेशन पद्धति की मांग

 

उन्नाव/कानपुर, 11 अगस्त।

शुक्लागंज स्थित कार्यालय में 10 अगस्त को कैप्टन राहुल तिवारी की अध्यक्षता में जिला कबड्डी एसोसिएशन की आमसभा संपन्न हुई। बैठक में मंडलीय चयन ट्रायल के दौरान छोटे जिलों के खिलाड़ियों की अनदेखी पर नाराजगी जताई गई। एसोसिएशन ने प्रस्ताव पारित कर खेल निदेशक एवं उत्तर प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन को पत्र भेजने और रोटेशन पद्धति से मंडल के विभिन्न जिलों में ट्रायल कराने की मांग की।

ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी को बढ़ावा

बैठक में तहसील/ब्लॉक स्तर पर समितियां गठित कर ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचान देने और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

खिलाड़ियों का वार्षिक पंजीकरण

खिलाड़ियों के हित में इस सत्र से वार्षिक पंजीकरण शुरू करने और पंजीकृत खिलाड़ियों को ही प्रतियोगिताओं व ट्रायल में शामिल करने का निर्णय लिया गया।

कोच व कबड्डी मैट की मांग

एसोसिएशन ने जिला क्रीड़ा अधिकारी और जिलाधिकारी के माध्यम से स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी कोच की नियुक्ति और कबड्डी मैट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया।

खिलाड़ियों को निर्णायक बनाने की पहल

सेमिनार और परीक्षा के जरिए खिलाड़ियों को कबड्डी के नियम, संकेत और निर्णायक के कार्यों की ट्रेनिंग देकर राज्य स्तरीय निर्णायक परीक्षा में शामिल कराने की योजना पर सहमति बनी।

Leave a Comment