संडे लीग में लेनी है एंट्री तो 7 तक कर सकते हैं आवेदन

 

कानपुर। कानपुर में फनडे के नाम से प्रसिद्ध संडे क्रिकेट लीग के आगामी सीजन को लेकर कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष फिर से नए सिरे से टीमों का गठन किया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक टीमों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) के सचिव कौशल कुमार सिंह ने रविवार को एक प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी कि संडे लीग के प्रवेश की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2023 है। लीग में प्रवेश की इच्छुक टीमें एंट्री फॉर्म केसीए ऑफिस से प्राप्त कर जल्द से जल्द अपना आवेदन सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि जिन टीमों की प्रविष्टि तय तिथि तक जमा होगी उन्हें ही इस लीग में खेलने का अवसर मिलेगा।

क्या है संडे लीग?
दरअसल, संडे लीग एक ऐसा माध्यम है जिसमें आम लोगों को भी स्तरीय क्रिकेट से जोड़ा जाता है। इसमें वो लोग भी हिस्सा ले सकते हैं जो व्यापारी या प्रोफेशन से जुड़े हैं। जो आम दिनों में क्रिकेट नहीं खेल सकते, लेकिन क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इस तरह के क्रिकेट को स्तरीय बनाने के लिए इसमें सीमित मात्रा में बोर्ड स्तर के खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया जाता है। संडे के दिन मैदानों में हल्के-फुल्के अंदाज में लोग अपनी फैमिली के साथ इस तरह के क्रिकेट का हिस्सा बनते हैं। विगत कुछ वर्षों में इस तरह के क्रिकेट को कानपुर में काफी पसंद किया गया है और बड़ी संख्या में टीमें इससे जुड़ना चाहती हैं।

Leave a Comment