बचानी है प्रकृति और मानव की जान तो हर कोई शुरू करे वृक्षारोपण महाभियान

 

  • हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज के स्काउट और गाइड ने वृक्षारोपण का महाअभियान प्रारंभ किया

कानपुर। “वृक्ष हमे देते आवाज़ सुन लो मेरे सुर और साज, आकर हमे लगाओ तुम, जीवन सरल बनाओ तुम।”
इन पंक्तियों को अपनाकर हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज कानपुर के स्काउट और गाइड ने वृक्षारोपण अभियान शुरू किया। स्कूल के स्काउट प्रभारी सर्वेश तिवारी ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक मुख्यायुक्त पूर्व आइएएस डॉ प्रभात कुमार के “एक जिला,एक अभियान” के अंतर्गत स्वामी विवेकानन्द स्काउट दल और सरस्वती गाइड कंपनी के बच्चों ने आम और हरसिंगार के पौधे लगाकर वृक्षारोपण के महाअभियान का प्रारंभ किया। हमारा लक्ष्य कानपुर नगर को प्रदूषण मुक्त बनाकर लोगों के जीवन में स्वच्छ हवा को महसूस कराना है। वर्ष भर में पांच सौ फलदार एवं ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया गया। इस पुनीत कार्य में गाइड कुमकुम वर्मा, नंदिनी वर्मा, सिमरन अहिरवार, जाह्नवी वर्मा, कशिश गौतम, अमाया सोनकर, वैष्णवी गौड़, मुस्कान सिंह, प्रिंसी वर्मा, हर्षिता, इशिका तथा स्काउट आदित्य वर्मा, आदर्श धर्म, सार्थक सुधाकर, आदित्य सुधाकर, आयुष कुमार और कुशाल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

वृक्षारोपण अभियान की एक झलक…


Leave a Comment