जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित: स्कूलों में चला जल संरक्षण अभियान

 

 

 

  • भूगर्भ जल सप्ताह के अंतर्गत स्काउट-गाइड और भूगर्भ विभाग की संयुक्त पहल

 

कानपुर, 17 जुलाई।
जल की महत्ता और उसके संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से भूगर्भ विभाग और भारत स्काउट एवं गाइड के संयुक्त तत्वावधान में भूगर्भ जल सप्ताह के अंतर्गत शहर के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अभियान की अगुवाई जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड जितेन्द्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला मुख्यायुक्त श्रीमती दीक्षा जैन के निर्देशन में की गई।

कार्यक्रम के दौरान “जल ही जीवन है, उसे नहीं बचाओगे तो कैसे प्यास बुझाओगे” जैसे प्रेरक नारों के माध्यम से जनमानस को पानी के महत्व से अवगत कराया गया।

स्कूलों में रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से दिया संदेश

कानपुर विद्या मंदिर और आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली निर्माण और नुक्कड़ नाटक के ज़रिए विद्यार्थियों ने जल बचाने का संदेश दिया। रंग-बिरंगी पोस्टरों और प्रभावशाली संवादों से छात्रों ने यह समझाया कि पानी की एक-एक बूंद की कीमत है, और उसे बचाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

विशेषज्ञों और शिक्षकों ने लिया जल संरक्षण का संकल्प

इस अभियान में हाइड्रोलॉजिस्ट अर्चना सिंह, गोपाल गुप्ता, राज कमल, शिखा निगम, रेखा सेन, डॉ. संतोष अरोड़ा, सर्वेश तिवारी, रेनू तिवारी, संगीता, और सुभद्रा यादव जैसे विशेषज्ञों और स्काउट-गाइड प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया।

विद्यालयों के शिक्षकों एवं छात्रों ने सामूहिक रूप से “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” का संकल्प लिया और शपथ ग्रहण की कि वे दैनिक जीवन में जल की बर्बादी नहीं करेंगे तथा दूसरों को भी जल संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे।

स्काउट-गाइड की भूमिका सराहनीय

भारत स्काउट और गाइड के जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि यह अभियान केवल एक सप्ताह तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य बच्चों और समाज में स्थायी सोच का निर्माण करना है। उन्होंने कहा, “जब बच्चे बचपन से जल की महत्ता समझेंगे, तभी भविष्य में जल संकट से निपटा जा सकेगा।”

कार्यक्रम का समापन जल संरक्षण से जुड़ी प्रदर्शनी और विद्यार्थियों की प्रेरणात्मक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। पूरा माहौल जागरूकता और संकल्प से ओतप्रोत रहा।

Leave a Comment