- केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल पहुँची विश्व कप ट्रॉफी, बच्चों और खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
कानपुर 31 जनवरी।
ICC T20 World Cup की ट्रॉफी आगामी 7 फरवरी 2026 से शुरू होने वाले विश्व कप के शुभारंभ से पूर्व आज Kanpur स्थित केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल, बर्रा-8 में पहुँची। यह ट्रॉफी अलीगढ़ के शशानी विद्यालय (भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह का स्कूल) से कानपुर लाई गई।
ट्रॉफी का स्वागत केडीएमए ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर एवं मुख्य अतिथि सुधीर शुक्ला, डायरेक्टर न्यूज़ चैनल 24 द्वारा किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में डॉ. संजय कपूर ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राम सिंह यादव (भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव के पिता), सुनील गुप्ता (डायरेक्टर, मयूर ग्रुप), कमरान रहमान (डायरेक्टर, रहमान इंडस्ट्रीज), आनंद गुप्ता, संजय सिंह जाटव, अतुल अग्रवाल, कपिल पांडेय, मनीष मेहरोत्रा, गणेश तिवारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्रिकेट अकादमियों के खिलाड़ियों एवं अतिथियों ने ऑटोग्राफ कैंपेन के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। बच्चों के लिए विश्व कप से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सही उत्तर देने वाले छात्रों को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेने को लेकर बच्चों एवं खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या, शिक्षकगण, केडीएमए ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सभी छात्र, केसीए से संबद्ध अकादमियों के खिलाड़ी व प्रशिक्षक, केसीए पदाधिकारी, आजीवन सदस्य, खेल प्रेमी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।