हसन और विशाल के शानदार प्रदर्शन से कानपुर इगलेट ने जीता फाइनल

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में कानपुर इगलेट 90 रनों से विजेता, हसन रजा ने अर्धशतक जड़ा, विशाल चौहान ने 4 विकेट चटकाए

 

कानपुर, 15 अक्टूबर।

कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गए केडीएमए क्रिकेट लीग (जूनियर डिवीजन) के फाइनल मुकाबले में कानपुर इगलेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एस एस क्लब को 90 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। टीम की जीत में हसन रजा (59 रन), सत्यप्रकाश (36 रन) और विशाल चौहान (17 रन देकर 4 विकेट) का अहम योगदान रहा।

पहले बल्लेबाज़ी कर बनाए 224 रन
कानपुर इगलेट ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 40 ओवर में 224 रन बनाए। टीम की ओर से हसन रजा (59), सत्यप्रकाश (36), उत्कर्ष सिंह (33), विनय कुमार गुप्ता (30) और विशाल चौहान (26) ने उपयोगी पारियां खेलीं। एस एस क्लब की ओर से सुमित यादव ने 3 विकेट, प्रांजल यादव ने 2 विकेट और सौरव दिवाकर ने 2 विकेट झटके।

एस एस क्लब की पारी 134 पर सिमटी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस एस क्लब की टीम 34.1 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए आदित्य मौर्य (41), आशुतोष गौरव (34) और मृदुल रैतानी (30) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ असफल रहे।कानपुर इगलेट के विशाल चौहान ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि अजय प्रकाश ने 1 विकेट हासिल किया।

परिणाम:
कानपुर इगलेट ने 90 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

Leave a Comment