महिला वर्ग जूडो में हरियाणा की चौधरी बंशीलाल यूनिवर्सिटी चैंपियन

 

  • नार्थ ईस्ट जोन जूडो चैंपियनशिप में एलपीयू दूसरे और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर 
  • पंजाब के डीएवी की संयोगिता व हरियाणा के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की अंकिता रहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

कानपुर। सीएसजेएमयू में 31 से 6 जनवरी तक नार्थ ईस्ट जोन महिला-पुरुष अंतर विश्वविद्यालय जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को महिला वर्ग के मैचों का फाइनल हुआ। भिवानी हरियाणा के चौधरी बंशीलाल विवि. ने उम्दा दांव पेंच दिखाते हुए चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। उसने दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है। दूसरे स्थान पर पंजाब का लवली प्रोफेशनल विवि. और तीसरे स्थान पर पंजाब का गुरु नानक देव विवि रही है। एलपीयू के खिलाडियों ने एक गोल्ड सहित तीन सिल्वर और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने एक गोल्ड सहित सिल्वर व ब्रांज मेडल जीता है। 

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी संयोगिता और अंकिता

पंजाब के डीएवी विवि. की संयोगिता और हरियाणा के महर्षि दयानंद विवि. की अंकिता को चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। 78 किलो वर्ग से अधिक के मुकाबलों में पंजाब के डीएवी विवि. की संयोगिता ङ्क्षसह ने हरियाणा की बीएमयूआर विवि. की अन्नू को हराकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं, हरियाणा के ही महर्षि दयानंद विवि. की तमन्ना और पंजाब के गुरु काशी विवि. की अनमोल को ब्रांज मेडल मिला है।

फाइनल के दिन हुए 34 मुकाबले

महिला वर्ग के अंतिम दिन करीब 34 मुकाबलों के बाद फाइनल खेला गय। सीएसजेएमयू के खेल विभाग सचिव डा. आशीष कटियार ने बताया कि नार्थ ईस्ट जोन जूडो के हर वर्ग में शीर्ष 16 खिलाड़ी इंटर जोन चैंपियनशिप के लिए चुने जाएंगे। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर शीर्ष आठ खिलाड़ी खेलो इंडिया और उसमें मेडल विनर खिलाड़ी वल्र्ड यूनिवर्सिटी जूडो में चयनित होंगे।

कल से होंगे पुरुष वर्ग के मैच 

नार्थ ईस्ट जोन जूडो चैंपियनशिप में महिला वर्ग के बाद पुरुष वर्ग में के मुकाबलों का आयोजन 4 से 6 जनवरी तक किया जाएगा। इसमें देश के 62 की विवि. के करीब 350 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें हरियाणा, पंजाब, मणिपुर और दिल्ली सहित कई राज्य से नेशनल और इंटरनेशनल प्रतिभागी रहेंगे।

Leave a Comment