- नार्थ-ईस्ट इंटर यूनिवर्सिटी जूडो चैंपियनशिप
कानपुर। कानपुर विश्वविद्यालय में पहली बार हो रही नार्थ-ईस्ट इंटर यूनिवर्सिटी जूडो चैंपियनशिप में सोमवार को दूसरी दिन चार वर्गों में मुकाबले हुए। इसमें दो वर्गों में चौधरी बंशी लाल यूनिवर्सिटी भिवानी हरियाणा के खिलाड़ियों ने स्वर्ण जीता।
दूसरे दिन नार्थ-ईस्ट जोन महिला वर्ग में 52 किग्रा, 57 किग्रा, 70 किग्रा व 78 किग्रा भार वर्ग में महिला खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। दूसरे दिन भी महिला वर्ग में हरियाणा की खिलाड़ियों ने बाजी मारी। क्रीड़ा सचिव डॉ. आशीष कटियार, डॉ विनोद वर्मा, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ प्रवीण भाई पटेल, डॉ. सरवन कुमार यादव, डॉ. आरपी सिंह, निमिषा कुशवाहा, राघवेंद्र सिंह, विजय कुमार, धर्मेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
दूसरे दिन के ये रहे परिणाम
52 किग्रा. भार वर्ग में चौधरी बंशी लाल यूनिवर्सिटी भिवानी हरियाणा की अन्नू ने स्वर्ण पदक, लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रियांका ने रजत पदक व महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की पूजा मलिक ने कांस्य पदक जीता। 57 किग्रा. भार वर्ग में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की अंकिता ने स्वर्ण पदक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब की स्नेहा चौहान ने रजत पदक व चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी, हरियाणा की ज्योति ने कांस्य पदक जीता। 70 किग्रा. भार वर्ग में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की टी. इनउंगनबी ने स्वर्ण पदक, चौधरी बंशी लाल यूनिवर्सिटी भिवानी हरियाणा की शीनू ने रजत पदक व पंजाब यूनिवर्सिटी की प्रेरणा ने कांस्य पदक जीता। 78 किग्रा. भार वर्ग में गुरु नानक देव यूनवर्सिटी पंजाब की एल रोशनी देवी ने स्वर्ण पदक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब ने अमिस्का काले ने रजत पदक व चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मंजू ने कांस्य पदक जीता।