हर्ष स्पोर्टिंग ने कैंटोनमेंट को हराकर फुटसल टूर्नामेंट पर किया कब्जा

 

2-1 से जीत दर्ज कर किया ट्रॉफी पर कब्जा, हर्ष के लिए प्रथम ने दागे दो गोल

कानपुर, 18 मई। हर्ष स्पोर्टिंग ने सेंट्रल पार्क शास्त्रीनगर में कानपुर फूटबॉल एसोसिएशन और नगर निगम के सहयोग से आयोजित फुटसल प्रतियोगिता के फाइनल में कैंटोनमेंट क्लब को 2-1 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।

फाइनल मुकाबला रोमांच से भरा रहा। पहले हाफ में दोनो ही टीमों ने बहुत अच्छे तालमेल के साथ शुरुआत की, लेकिन हर्ष के लिए प्रथम ने पहला हाफ खतम होने से पहले गोल करके अपनी टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में दोनो ही टीमों ने बहुत अटैक किए, लेकिन सफलता कैंटोनमेंट क्लब को मिली। आदर्श यादव के शानदार शूट के जरिए गोल हुआ और स्कोर बराबरी पर आ गया। मैच के अंतिम समय में प्रथम के गोल ने हर्ष को 2 –1 की बढ़त दिला दी और यही स्कोर मैच के अंत तक रहा और हर्ष चैंपियन बन गया। इसी के तुरंत बाद पारितोषिक वितरण पार्षद विनोद गुप्ता के द्वारा किया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी प्रथम सिंह को मिली।

इस मौके पर सचिव अजीत सिंह, धीरेंद्र, अमित नारंग, बलविंदर सिंह, देबूजीत यादव, प्रदीप मिश्र, एमएम खान, आसिफ इकबाल, प्रशांत सिंह, अमित कुमार, राकेश वर्मा, डीबी थापा, शरद जैसवाल, आनंद शर्मा, अनिल शर्मा, रवि , सौरभ सिंह आदि लोग मौजूद थे।

इससे पूर्व पहला सेमीफाइनल मैच हर्ष स्पोर्टिंग और बीपीएल यूनाइटेड क्लब के बीच खेला गया। मैच की आखिरी सीटी के साथ मैच 0–0 की बराबरी पर छूटा। मैच का रिजल्ट निकालने के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा जिसमे हर्ष ने बीपीएल को 4–3 से हराकर फाइनल पर प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच कैंटोनमेंट फुटबॉल क्लब और मून स्पोर्टिंग के मध्य खेला गया जो काफी दिलचस्प था। मैच की स्टार्टिंग में ही मून के सागर ने एक शानदार तेजतर्रार शूट से गोल करके अपनी टीम मून को एक गोल की बढ़त दिला दी। इसके बाद कंटोनमेंट ने बहुत अटैक किए मगर सफलता नहीं मिली। मैच खत्म होने 2 मिनट पहले ही कैंटोनमेंट के आदर्श ने गोल करके मैच को 1–1 की बराबरी में ला दिया और मैच खत्म होने 30 सेकंड पहले कैंटोनमेंट के आदर्श यादव ने अभिषेक थापा के बेहतरीन पास से गोल करके कैंटोनमेंट को 2–1 जीत दिला दी। 

 

 

Leave a Comment