19 अंक लेकर हरमिलाप स्कूल ने जीता केएसएस जोन बी शतरंज का खिताब

 

  • केडीएमए दूसरे और श्रीराम एजुकेशन सेंटर तीसरे स्थान पर रहा 

कानपुर। जेडी एजुकेशन सेंटर स्कूल अर्रा द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय (केएसएस ) जोन ‘बी’ शतरंज प्रतियोगिता में मंगलवार को फाइनल राउंड के मुकाबले खेले गए। 3 राउंड के उपरांत हर मिलाप मिशन स्कूल 19 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। केडीएमए इण्टरनेशनल स्कूल 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी 16.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इसके उपरांत श्री राम पब्लिक स्कूल किदवई नगर की प्रधानाचार्य डॉ प्रतिभा अस्थाना ने सभी विजेता टीमों व उनके खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। बोर्ड विजेताओं की ट्राफी स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता सक्सेना ने प्रदान की। सचिव कानपुर चेस एसोसिएशन दिलीप श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। स्कूल के स्पोर्ट्स हेड रिषभ कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा ने प्रतियोगिता रिपोर्ट प्रस्तुत की। सहायक आर्बिटर की भूमिका राजेश शर्मा, विकास निषाद व कमल खेमानी ने निभाई। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक राहुल सविता, अश्विनी साहू, पूनम जोशी व योजना पाठक आदि मौजूद रहे।

आज के परिणाम
प्रथम स्थान : हरमिलाप मिशन स्कूल 19 अंक
द्वितीय स्थान :- के डी एम ए इंटरनेशनल ‘बर्रा 18 अंक
तृतीय स्थान :- श्री राम एजुकेशन सेंटर ‘पनकी 16.5 अंक

बोर्ड विजेता
प्रथम बोर्ड :- अनिरुद्ध कुमार (डॉ० विरेंद्र स्वरूप स्कूल उन्नाव)
द्वितीय बोर्ड :- तन्मय मेहरोत्रा (सीएचएस एजुकेशन सेंटर)
तृतीय बोर्ड:- अभय पांडे ( श्री राम पब्लिक स्कूल किदवई नगर)
चौथा बोर्ड :- शिवम यादव ( सुघड़ सिंह एकेडमी)
पांचवा बोर्ड :- गुरकीरत सिंह ( डीपीएस बर्रा)

प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
विजयंत तिवारी (डीडीईसी)
प्रखर (केआर एजुकेशन सेंटर)
मानवेंद्र सिंह (ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल)
अमित मौर्य (वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल)
कुशाग्र (डीडीईसी)
आलोक द्विवेदी (स्कोमिया एकेडमी)


Leave a Comment