KSS zone B शतरंज में हरमिलाप स्कूल बना विजेता

 

  • 5 राउंड तक चली प्रतियोगिता में हरमिलाप स्कूल 15.5 अंक के साथ रहा विजेता
  • 14 अंकों के साथ श्रीराम पब्लिक स्कूल को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा

कानपुर, 3 मई। एलेन हाउस स्कूल ‘पनकी’ द्वारा आयोजित कक्षा 9 से 12 बालिका वर्ग की के एस एस (जोन बी) शतरंज प्रतियोगिता में हरमिलाप स्कूल ओवरऑल चैंपियन बना। 5 राउंड तक चली इस प्रतियोगिता में हरमिलाप स्कूल 15.5 अंक के साथ विजेता रहा। वहीं 14 अंकों के साथ श्रीराम पब्लिक स्कूल को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा, जबकि इतने ही अंक के साथ स्कोमिया एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। 

प्रतियोगिता में कानपुर शहर के 16 सी बी एस ई स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य एच कौर व प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर अरुण कुमार (प्रिंसिपल श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी) ने शतरंज खेल कर किया। इसके पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्या एच कौर ने प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर अरुण कुमार व प्रतियोगिता के डायरेक्टर दिलीप श्रीवास्तव का ‘बुके’ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर स्कूल की हेड मिस्ट्रेस अय्यर राज, स्कूल को-ऑर्डिनेटर श्वेता कक्कड़, क्रीड़ा अध्यापक विकास व सौरभ मौजूद थे। प्रतियोगिता के समापन में पुरस्कार वितरण स्कूल की प्रधानाचार्य एच कौर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी , मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता रिपोर्ट को आर्बिटर कुसुम शर्मा ने प्रस्तुत किया। असिस्टेंट की भूमिका कमल खेमानी, राजेश शर्मा, दीपक शुक्ला, बाल गोविंद अवस्थी व जितेंद्र शर्मा ने निभाई।

Leave a Comment