हर मिलाप मिशन स्कूल शतरंज में अव्वल, तीन राउंड बाद शीर्ष पर

 

 

  • कानपुर सहोदय जोन ‘बी’ की बालिका शतरंज प्रतियोगिता का श्रीगणेश, 22 स्कूलों की 125 छात्राएं ले रहीं भाग
  • श्रीराम पब्लिक स्कूल किदवई नगर में प्रतियोगिता का आयोजन

Kanpur 2 May: कानपुर सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स जोन ‘बी’ के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 की बालिकाओं की दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ आज श्रीराम पब्लिक स्कूल, किदवई नगर में हुआ। प्रतियोगिता में जोन ‘बी’ के 22 सीबीएसई स्कूलों की कुल 125 बालिकाओं ने सहभागिता की।

दीप प्रज्वलन के साथ हुआ विधिवत उद्घाटन

प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा अस्थाना द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री राकेश रस्तोगी एवं सदस्य डॉ. रोहित मोहन का स्वागत बुके भेंट कर किया गया।

मुख्य निर्णायक सत्येन्द्र सिंह, सहायक निर्णायक मंडल सक्रिय

इस प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर सत्येन्द्र सिंह हैं। उनके सहयोग में कमल खेमानी, बाल गोविंद अवस्थी एवं जितेंद्र शर्मा निर्णायक दल में हैं। खेल शिक्षिका श्रीमती रिंकी शुक्ला एवं क्रीड़ा शिक्षक मनीष गौर ने सभी टीमों के शिक्षकों एवं प्रतिभागी छात्राओं का स्वागत किया।

तीन राउंड के बाद हर मिलाप मिशन स्कूल शीर्ष पर

आज तीन राउंड के मुकाबले खेले गए, जिनके बाद अंक तालिका इस प्रकार रही:

  • हर मिलाप मिशन स्कूल: 6 अंक – शीर्ष स्थान पर
  • 5 अंकों पर: आर्चीज हायर सेकेंडरी, यूपी किराना, श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी, डॉ. वी. स्वरूप जाजमऊ
  • 4 अंकों पर: माउंट लिट्रा जी, गुलमोहर, सुघर सिंह एकेडमी, न्यू किंग्सटन स्कूल

फाइनल राउंड कल खेले जाएंगे

प्रतियोगिता के शेष दो राउंड कल आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विजेता टीम का निर्णय होगा। प्रतियोगिता में बालिकाओं का उत्साह और खेल भावना सराहनीय रही।

Leave a Comment