हम्माद और अर्णव की विजई शुरुआत

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • द्वितीय कॉस्को कानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024-25
  • रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में भव्य शुभारंभ
  • कानपुर के 170 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी

Kanpur 10 January: तीन दिवसीय द्वितीय कॉस्को कानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ 10 जनवरी को रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर विपिन श्रीवास्तव, सीनियर फिजिशियन ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर केडीबीए के वाइस चेयरमैन सुशील गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट महीप सक्सेना, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी सौरभ श्रीवास्तव और आशुतोष सत्यम झा, कोषाध्यक्ष केशव द्विवेदी, हेमंत तिवारी और गगन बाजपेई सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

ऑनलाइन चैंपियनशिप का विशेष आकर्षण

यह चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश की पहली पूरी तरह ऑनलाइन बैडमिंटन चैंपियनशिप है। खिलाड़ी टूर्नामेंट सॉफ्टवेयर पर अपने मैच के परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

बालक वर्ग अंडर 13 के रोमांचक मुकाबले

  • हम्माद खान ने हरजस सिंह को 30-22 से हराया।
  • अरनव ओबेरॉय ने अथर्व श्रीवास्तव को 30-8 से मात दी।
  • श्रेष्ठ तिवारी ने वनिज गुप्ता को 30-24 से हराया।
  • अथर्व शंकर दीक्षित ने मोहम्मद आजब खान को 30-19 से हराया।
  • प्रियम राजवंशी ने अर्श गुप्ता को 30-28 से पराजित किया।
  • बालिका वर्ग अंडर 13 और अंडर 17 के मुकाबले
  • सान्वि भाटिया ने अस्मिता सिंह को 30-26 से हराया।
  • अंशिका गुप्ता ने आर्या सोनी को 30-7 से मात दी।
  • अदिति मिश्रा ने समृद्धि सोनकर को 30-17 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
  • रिद्धि सिन्हा ने सिद्धि झा को 30-29 के कड़े मुकाबले में हराया।

अगले दौर के मैच

अगले दौर के मैच 11 जनवरी को सुबह 8:30 बजे से खेले जाएंगे।

परिणाम देखने का लिंक:

https://www.tournamentsoftware.com/tournament/9b919c65-9bdb-454d-a8f9-07b6c914c343/Matches

 

Leave a Comment