हाजी इरशाद इलेवन और सरजू इलेवन ने जुटाए फुल मार्क्स

 

कानपुर। रोवर्स कप में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। इनमें हाजी इरशाद एकादश और सरजू इलेवन ने जीत दर्ज की। पहले मैच में हाजी इरशाद ने 20 ओवर में 160 रन बनाए। जवाब में गाजा इलेवन की पूरी टीम 134 रन पर सिमट गई। रोवर्स मैदान पर खेले गए प्रतियोगिता के दूसरे मैच में सरजू इलेवन ने 20 ओवर में 163 रन बनाए। जवाब में एलआईसी इलेवन की पूरी टीम 11.1 ओवर में 82 रन पर आउट हो गई।

Leave a Comment