गुरविंदर और समन्वय ने दिखाया अपने बल्ले और गेंद का जलवा

 

केएसपीएल सीजन 6 में जीटीबी और कानपुर पैंथर्स ने दर्ज की बड़ी जीत 

कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) सीजन 6 के तहत खेले जा रहे नाइट मैचों में सोमवार को जीटीबी वॉरियर्स और कानपुर पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की। जीटीबी ने ब्लैक जैक्वार को 69 रनों से तो कानपुर पैंथर्स ने पटेल प्रॉपर्टीज को 54 रनों से मात दी।

एमसीसी बंथर मैदान पर खेले गए पहले मैच में जीटीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और गुरविंदर सिंह (नाबाद 61), चेतन (50) और फराज अहमद (25) के खेल की मदद से 20 ओर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। ईश्वर गुप्ता और ऋषभ राय खरे ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में ब्लैक जैक्वार की टीम जीटीबी के गेंदबाजों के सामने 18.1 ओवर में 9 विकेट पर 138 रन ही बना सकी। जीटीबी की ओर से संतोष गुप्ता ने 3 और गुरविंदर सिंह ने 2 विकेट लिए। वहीं ब्लैक जैक्वार के लिए संचित खन्ना ने सर्वाधिक 37, विशाल यादव ने 32 और पुष्कर ने 22 रन का योगदान दिया।

दूसरे मैच में कानपुर पैंथर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए समन्वयर दीक्षित (95) और गोविंद यादव (83) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 118 रनों की साझेदारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 242 रन बनाए। गोपाल सिंह ने भी 38 रन का योगदान दिया। वहीं विकास भरतिया ने 3 विकेट झटके। जवाब में पटेल प्रॉपर्टीज की टीम 8 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। गौरव पाठक ने 57, रिपुल आनंद ने 39 और ध्रुव शुक्ला ने 26 रन का योगदान दिया। शैलेंद्र शुक्ला ने 4, समन्वय दीक्षित ने 2 विकेट लिए।

1 thought on “गुरविंदर और समन्वय ने दिखाया अपने बल्ले और गेंद का जलवा”

  1. Well done Gurvinder,you truly deserve this.Wish you good luck for all your future events, keep grinding 👍

    Reply

Leave a Comment