गुरू गोविन्द सिंह क्रिकेट एकेडमी एवं एस०बी०एस० क्रिकेट एकेडमी विजयी

 

 

  • प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अण्डर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग के अंतर्गत खेले गए दो मुकाबले 

 

कानपुर, 20 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अण्डर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग के अंतर्गत खेले गए दो मुकाबलों में गुरू गोविन्द सिंह क्रिकेट एकेडमी और एस०बी०एस० क्रिकेट एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

गुरू गोविन्द सिंह क्रिकेट एकेडमी ने 7 विकेट से मारी बाज़ी

गुरू गोविन्द सिंह क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गए मुकाबले में हेलीजर बोर्डन एकेडमी की टीम 30.5 ओवर में 154 रन पर सिमट गई। तनय गौतम ने 62 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। जवाब में गुरू गोविन्द सिंह क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। दिव्यांश वर्मा ने नाबाद 58 रनों की निर्णायक पारी खेली। टीम ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया।

एस०बी०एस० क्रिकेट एकेडमी की 8 विकेट से जीत

कानपुर साउथ-बी मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में कानपुर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 178 रन बनाए। सचिन सोनकर ने 79 और अक्षतराज ने 46 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस०बी०एस० क्रिकेट एकेडमी ने आर्यन यादव की नाबाद 91 रनों की शानदार पारी की बदौलत 33.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 179 रन बनाते हुए मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया।

Leave a Comment