गुरू गोविन्द सिंह एवं कानपुर साउथ क्रिकेट एकेडमी विजयी

 

  • प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग

 

कानपुर, 30 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग के अंतर्गत खेले गए दो मुकाबलों में गुरू गोविन्द सिंह क्रिकेट एकेडमी एवं कानपुर साउथ क्रिकेट एकेडमी ने शानदार जीत दर्ज की।

मैदान : गुरू गोविन्द सिंह

पहले मुकाबले में पनकी क्रिकेट एकेडमी की टीम 25.2 ओवरों में मात्र 56 रन पर ऑलआउट हो गई। ईशान्त रावल ने 15 रन बनाए। गेंदबाजी में सूयांश सिंह ने 13 रन देकर 3 विकेट, शाश्वत ने 8 रन पर 3 विकेट तथा आर्यन दिवाकर ने 17 रन देकर 3 विकेट झटके।

जवाब में गुरू गोविन्द सिंह क्रिकेट एकेडमी ने 10.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया। प्रनव वर्मा ने 20 रन नाबाद एवं दिव्यांश ने 12 रन नाबाद बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच : सूयांश सिंह।

मैदान : कानपुर साउथ-बी

दूसरे मैच में कानपुर साउथ क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 6 विकेट पर 178 रन बनाए। अर्पित राय ने शानदार 89 रन की पारी खेली, जबकि सार्थक राना ने 36 रन नाबाद बनाए। गेंदबाजी में मानस त्रिवेदी ने 30 रन देकर 3 विकेट तथा आर्यन यादव ने 17 रन देकर 1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए एसबीएस क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.1 ओवरों में 93 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में आर्यन यादव ने 20 रन एवं सक्षम सक्सेना ने 10 रन बनाए। गेंदबाजी में आदित्य श्रीवास्तव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रन देकर 6 विकेट झटके, जबकि सार्थक राना ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए।

परिणाम : कानपुर साउथ क्रिकेट एकेडमी ने मुकाबला 85 रनों से जीता। प्लेयर ऑफ द मैच : आदित्य श्रीवास्तव।

Leave a Comment