- दीबा नसीम खान स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में स्पार्क इंटरनेशनल को 8 रनों से हराया
- रचित फाइनेन्सियल सर्विसेज ने क्रेजी रेंजर्स को 8 विकेट से पराजित किया
कानपुर, 10 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं नेशनल यूथ क्लब द्वारा आयोजित दीबा नसीम खान स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को 2 मैच खेले गए। इनमें जीटीबी वारियर्स ने विशेष अग्निहोत्री के प्रदर्शन की मदद से स्पार्क इंटरनेशनल को 8 रनों से हराया तो दूसरे मैच में रचित फाइनेन्सियल सर्विसेज ने क्रेजी रेंजर्स को 8 विकेट से पराजित किया।
कानपुर साउथ बी मैदान पर जीटीबी वारियर्स ने 32.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 220 रन बनाए। विशेष अग्निहोत्री ने धमाकेदार 128 रन एवं युवराज सिंह ने 44 रन बनाए। माधव गुप्ता ने 20 पर 5 विकेट लिए। जवाब में स्पार्क इंटरनेशनल की टीम 35 ओवर में 8 विकेट 212 रन ही बना सकी। तेजस निगम ने 75, देव दुबे ने 37 एवं मो० सयान ने 20 रन का योगदान दिया। राजवीर सिंह ने 31 पर 2 एवं विकास पाठक ने 36 रन पर 2 विकेट लिए। मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार विशेष अग्निहोत्री को प्रदान किया गया।
कानपुर साउथ ए मैदान पर क्रेजी रेजर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट हो गई। स्वास्तिक कश्यप और रिषभ गुप्ता ने 8-8 रन बनाए। प्रिन्स राठौर ने 15 पर 4, रिशु पाल ने 5 पर 3 एवं आरिष अंसारी ने 2 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में रचित फाइनेन्सियल सर्विसेज ने 15.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 62 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। राजवीर मेहरोत्रा ने 20 एवं पियूष कुमार ने नाबाद 10 रन बनाए। दक्षराज प्रजापति ने 8 पर 1 एवं शुभम राजपूत ने 12 रन पर 1 विकेट लिया। मैन ऑफ दि मैच प्रिन्स सिंह राठौर को चुना गया।