- फाइनल में ट्राइडेंट को 5 विकेट से किया परास्त
- रहमान को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
- जीटीबी के शेख मुश्ताक बने टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर
- वालिया हेल्थकेयर के अमन बने बेस्ट बैट्समैन
कानपुर, 2 जून। डीएवी ग्राउंड पर रविवार को जीटीबी वॉरियर्स ने ट्राइडेंट को 5 विकेट से हराकर वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा नागेंद्र स्वरूप की स्मृति में आयोजित गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्राइडेंट की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन ही बना सकी। इसमें रोहित ने 32 रनों का योगदान दिया। वहीं रहमान ने 3 विकेट झटके। जवाब में जीटीबी वॉरियर्स लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। उसके लिए शिव ने 37 व विक्रम ने 27 रनों का योगदान दिया। राहुल सिंह ने 2 विकेट हासिल किए।
पुरस्कार वितरण समारोह में उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि और चेयरमैन उन्नाव शुक्लागंज क्रिकेट एसोसिएशन वीरेंद्र शुक्ला ने ट्रॉफी प्रदान की। विजेता टीम जीटीबी वॉरियर्स को मुख्य अतिथि एसडीएम विवेक मिश्रा ने प्रदान किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीटीबी के रहमान को पूर्व रणजी खिलाड़ी माजिद खलील ने प्रदान किया। टूर्नामेंट के बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जीटीबी के शेख मुश्ताक को सगीर ने प्रदान किया। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन वालिया हेल्थकेयर के अमन को हसमत हुसैन ने पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चंद्रा क्रिकेट एकेडमी के तरुण दुबे को पूर्व रणजी खिलाड़ी पंकज तिवारी ने पुरस्कार दिया।
आयोजन सचिव व कोच एहसान इमरान के वालिद मो. याकूब ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुरस्कार वितरण समारोह में आए हुए अतिथियों को एहसान इमरान ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर पवन अग्रवाल, संजीव शर्मा, राहुल, असलम, किशोर, अश्वनी, संदीप आदि लोग उपस्थित रहे।