जीटीबी वॉरियर्स बना संडे क्रिकेट लीग का विजेता

 

  • एसासिन फालकान को 7 रन से हराकर जीता सीजन 19 का खिताब, देवांश तिवारी बने मैच विनर

कानपुर, 30 जून। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी (Dr Virendra saroop cricket academy) द्वारा वीरेंद्र स्वरूप जी की स्मृति में संडे क्रिकेट लीग (sunday cricket league) सीजन 19 के फाइनल मैच का आयोजन डीएवी ग्राउंड (dav ground) में किया गया, जिसमें जीटीबी वॉरियर्स की टीम एसासिन फालकान को 7 रन से हराकर विजेता बनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटीबी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 114 रन बनाए। देवांश तिवारी ने 41 रन का योगदान दिया। फालकान के रहमान और राहुल ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में फालकान की टीम 107 रनों पर ही आलआउट हो गई। फालकान की तरफ से भव्य ने 47 रन बनाए। जीटीबी के लिए संतोष गुप्ता और देवांश तिवारी ने 2-2 विकेट झटके। देवांश तिवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भव्य तिवारी को बेस्ट बैट्समैन, संतोष गुप्ता को बेस्ट बॉलर और देवांश तिवारी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।

इस मौके पर मुख्य अतिथि एडीजे विकास गोयल, उन्नाव क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन वीरेंद्र शुक्ला, पूर्व रणजी खिलाड़ी माजिद खलील, पंकज तिवारी, रवि सक्सेना, हसमत, सुधीर श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, अश्वनी कुमार, राहुल गौतम, जानी, सुनील सूर्या, हसीन,विशाल आदि उपस्थित रहे। आयोजन सचिव एहसान इमरान ने आए हुए मेहमानों एवं खिलाड़ियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Leave a Comment