किसी भी टीम के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला का पहली बार गवाह बनेगा ग्रीनपार्क

 

 

  • 28 सालों बाद रंगीन जर्सी में कानपुर पहुंचेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

भूपेंद्र, कानपुर।
कानपुर का ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट के रोमांच से गुलजार होने जा रहा है। करीब 28 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां रंगीन जर्सी में उतरेगी। खास बात यह है कि ग्रीनपार्क में यह पहला मौका होगा जब किसी टीम के खिलाफ लगातार तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया की वापसी

अप्रैल 1998 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर की अगुवाई वाली टीम ने ग्रीनपार्क में एकदिवसीय मुकाबला खेला था, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद अब 2025 में ऑस्ट्रेलिया ए टीम ग्रीनपार्क में एकदिवसीय मैच खेलेगी।

ग्रीनपार्क का गौरवशाली इतिहास

ग्रीनपार्क ने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट और वनडे मैच आयोजित किया था।

अब तक यहां 15 वनडे मुकाबले खेले गए हैं।

इनमें भारत ने 10 मैच जीते, जबकि 4 हारे।

एक मुकाबला श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच हुआ, जिसमें विंडीज ने 25 रन से जीत दर्ज की।

8 साल बाद गूंजेगी वनडे की आवाज़

ग्रीनपार्क में आखिरी वनडे मुकाबला 29 अक्टूबर 2017 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। उस मैच में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की थी। अब करीब 8 साल बाद यह स्टेडियम फिर से वनडे सीरीज की मेजबानी कर रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ए का दौरा

ऑस्ट्रेलिया ए टीम भारत ए के खिलाफ पहले 16 से 23 सितंबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दो मल्टी डे मैच खेलेगी। इसके बाद ग्रीनपार्क में 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर 2025 को तीन वनडे मुकाबले होंगे।

तैयारियों में जुटा यूपीसीए

ग्रीनपार्क में होने वाले इन ऐतिहासिक मैचों के लिए यूपीसीए ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है, क्योंकि लंबे समय बाद उन्हें कानपुर में बड़े स्तर पर क्रिकेट का मजा देखने को मिलेगा।

Leave a Comment