- केडीएमए कानपुर क्रिकेट लीग में रोमांचक मुकाबला, दो विकेट से मिली जीत
- स्टार क्लब ने पहले खेलते हुए बनाए 167 रन, पियूष सिंह ने जड़े 43 रन
- ग्रीन पार्क हॉस्टल ने 37 ओवर में लक्ष्य हासिल कर ली जीत
- मयंक पाल की नाबाद 60 रन की पारी और तनिष राठौर की 40 रन की साझेदारी रही अहम
कानपुर, 25 मई।
केडीएमए कानपुर क्रिकेट लीग के अंतर्गत रविवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में ग्रीन पार्क हॉस्टल की टीम ने स्टार क्लब को दो विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
स्टार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवर में 167 रन बनाए। टीम के लिए पियूष सिंह ने सर्वाधिक 43 रन, सनी ने 29 रन और आर्यमन राजपूत ने 23 रन का योगदान दिया। ग्रीन पार्क की ओर से निहाल ओझा ने 3 विकेट, जबकि मयंक पाल और नीरज कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन पार्क हॉस्टल की टीम ने 37 ओवर में आठ विकेट खोकर जीत दर्ज की। टीम के लिए तनिष राठौर ने 40 रन बनाए, जबकि मयंक पाल ने नाबाद 60 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। गेंदबाजी में नीरज यादव ने 4 विकेट और राहुल वर्मा ने 3 विकेट चटकाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।