ओलम्पिक रजि०, ओलम्पिक क्लब एवं स्पोंटिंग यूनियन की शानदार जीत

 

 

कानपुर 21 नवम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत खेले गये मैचों में ओलम्पिक रजि०, ओलम्पिक क्लब एवं स्पोंटिंग यूनियन ने शानदार जीत दर्ज की। ओलम्पिक रजि0 ने विनर्स क्लब को 141 रनों से, ओलम्पिक क्लब ने राष्ट्रीय यूथ को 95 रनों से और स्पोंटिंग यूनियन ने वाईएमसीए को 12 रनों से हराया। 

एचएएल मैदान पर खेले गए मैच में ओलम्पिक रजि ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 275 रन बनाए। सौरभ त्रिपाठी ने 95, प्रांशु सिंह ने 66, अभिषेक यादव ने 34 एवं शुभम चौधरी ने 37 रन नाबाद रन बनाए। अभिषेक यादव ने 27 पर 2 एवं सूरज त्रिपाठी ने 44 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में विनर्स क्लब की टीम 27.3 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट हो गई। अमन चौधरी ने 44, आदित्य दीक्षित ने 22 एवं सुमित मिश्रा ने 20 रन का योगदान दिया। अर्जित दुबे ने 30 पर 3 एवं अर्जुन सिंह ने 32 पर 2 एवं अभिषेक यादव ने 45 रन पर 2 विकेट चटकाए। 

कानपुर साउथ मैदान पर ओलम्पिक क्लब ने 39 ओवर में सभी विकेट पर 216 रन बनाए। पुनीत पाल ने 91, आयुष ने 72 एवं सक्षम यादव ने 27 रन बनाए। अक्षत श्रीवास्तव ने 31 पर 2, अभिनव यादव ने 34 पर 2, आशुतोष पाण्डे ने 39 पर 2 एवं दिव्यांशु चितरंजन ने 45 रन पर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में राष्ट्रीय यूथ की टीम 26.3 ओवर में 121 पर ऑल आउट हो गई। आशुतोष पाण्डे ने 40, रिषभ गुप्ता ने 34 एवं अमिताभ यादवने 21 रन बनाए। विशाल कुमार ने 18 पर 2, पियुष ने 22 पर 2 एवं राज कटियार ने 24 रन पर 2 विकेट विकेट झटके। 

राहुल सप्रू मैदान में स्पोर्टिंग यूनियन ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 197 रन बनाए। अंकित यादव ने 67, अमन मिश्रा ने 20 एवं निष्कर्ष त्रिपाठी ने 37 रन नाबाद बनाए। अंकुर यादव ने 30 पर 2, अविनाश यादव ने 31 पर 2 एवं मंजीत राजपूत ने 45 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में वाईएमसीए की टीम 9 विकेट पर 185 रन ही बना सकी। आर्यन वर्माने 81, अंकुर यादव ने 37 एवं अविनाश यादव ने 26 रन बनाए। अंकित यादव ने 39 रन पर 2 विकेट लिए। 

भारत क्लब सेमीफाइनल में

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं यूनिक क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ‘वीएन दत्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता’ में मंगलवार को कानपुर साउथ पर खेले गये मैच में भारत क्लब ने त्रिभुवन दीक्षित (79 रन नाबाद), ज्ञानेश सिंह (16 रन पर 3 विकेट) की बदौलत आदर्श क्लब को 6 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आदर्श क्लब ने 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाए। सत्येन्द्र सिंह ने 51 रन बनाए। ज्ञानेश सिंह ने 16 पर 3, जितेन्द्र पाल ने 16 पर 2, देवेन्द्र सिंह ने 18 पर 2 एवं अखिलेश सिंह ने 25 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में भारत क्लब की टीम ने 26.5 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन बनाकर जीत हासिल की। त्रिभुवन दीक्षित ने 79 रन नाबाद बनाए, जबकि देवेश तिवारी ने 21 रन पर 2 विकेट लिए।

Leave a Comment