ओलम्पिक रजि० एवं बाबे लालू जसराई की शानदार जीत

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

Kanpur 15 January: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग में आज खेले गए दो मुकाबलों में ओलम्पिक रजि० और बाबे लालू जसराई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 9 विकेट और 5 विकेट से जीत दर्ज की।

ओलम्पिक रजि० ने 9 विकेट से मारी बाजी

मैदान: राष्ट्रीय (A-Div.)

संक्षिप्त स्कोर:

विनर्स क्लब: 169 रन पर ऑलआउट (34.2 ओवर)

प्रबल केसरवानी: 59 रन

गोपी किशन: 34 रन

प्रियांश रावत: 33 रन

धनेश चौहान: 37 रन देकर 3 विकेट

अर्जित दुबे: 41 रन देकर 3 विकेट

ओलम्पिक रजि०: 2 विकेट पर 170 रन (25 ओवर)

अमन सिंह: 36 रन

सुमित अग्रवाल: 30 रन

भव्य तिवारी: 87 रन नाबाद

परिणाम: ओलम्पिक रजि० 9 विकेट से विजयी।

बाबे लालू जसराई की 5 विकेट से जीत

मैदान: एच०ए०एल० (B-Div.)

संक्षिप्त स्कोर:

इलेवेन स्टार: 125 रन पर ऑलआउट (38.4 ओवर)

हिमांशु: 24 रन

स्वर टंडन: 23 रन देकर 3 विकेट

मधुर: 24 रन देकर 3 विकेट

अमित कुमार: 1 रन देकर 1 विकेट

बाबे लालू जसराई: 5 विकेट पर 126 रन (22.3 ओवर)

स्वर टंडन: 60 रन

ईशान अवस्थी: 27 रन

रेयांश: 15 रन देकर 3 विकेट

ओम नारायन: 11 रन देकर 2 विकेट

परिणाम: बाबे लालू जसराई 5 विकेट से विजयी।

 

Leave a Comment