ओलम्पिक रजि० एवं बाबे लालू जसराई की शानदार जीत

 

 

Kanpur 15 January: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग में आज खेले गए दो मुकाबलों में ओलम्पिक रजि० और बाबे लालू जसराई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 9 विकेट और 5 विकेट से जीत दर्ज की।

ओलम्पिक रजि० ने 9 विकेट से मारी बाजी

मैदान: राष्ट्रीय (A-Div.)

संक्षिप्त स्कोर:

विनर्स क्लब: 169 रन पर ऑलआउट (34.2 ओवर)

प्रबल केसरवानी: 59 रन

गोपी किशन: 34 रन

प्रियांश रावत: 33 रन

धनेश चौहान: 37 रन देकर 3 विकेट

अर्जित दुबे: 41 रन देकर 3 विकेट

ओलम्पिक रजि०: 2 विकेट पर 170 रन (25 ओवर)

अमन सिंह: 36 रन

सुमित अग्रवाल: 30 रन

भव्य तिवारी: 87 रन नाबाद

परिणाम: ओलम्पिक रजि० 9 विकेट से विजयी।

बाबे लालू जसराई की 5 विकेट से जीत

मैदान: एच०ए०एल० (B-Div.)

संक्षिप्त स्कोर:

इलेवेन स्टार: 125 रन पर ऑलआउट (38.4 ओवर)

हिमांशु: 24 रन

स्वर टंडन: 23 रन देकर 3 विकेट

मधुर: 24 रन देकर 3 विकेट

अमित कुमार: 1 रन देकर 1 विकेट

बाबे लालू जसराई: 5 विकेट पर 126 रन (22.3 ओवर)

स्वर टंडन: 60 रन

ईशान अवस्थी: 27 रन

रेयांश: 15 रन देकर 3 विकेट

ओम नारायन: 11 रन देकर 2 विकेट

परिणाम: बाबे लालू जसराई 5 विकेट से विजयी।

 

Leave a Comment