चंद्रा प्रीमियर लीग 2.0 का शानदार आगाज

 

  • अंडर 16 खिलाड़ियों के लिए होगा बेहतरीन प्लेटफार्म, सभी 8 टीमो की जर्सी, बैग, कैप, सीपीएल ट्राफी के साथ ही कप्तानों की भी हुई घोषणा

कानपुर, 25 अप्रैल। चंद्रा क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित सीपीएल 2.0 लीग का शुभारंभ गुरुवार को बीपीएमजी इंटर कालेज के मैदान में किया गया। इस अवसर पर CPL2.O टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 8 टीमो की जर्सी, बैग, कैप एवं सीपीएल ट्राफी का अनावरण भी अतिथियों के माध्यम से किया गया। इसमें कुल आठ टीमो के कप्तानों की भी घोषणा की गई। कार्यक्रम में माधव, ऋतिक, अजीत, नेहा और आकाश द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गायकों की एक से बढ़कर एक गीत को सुन कर लोग झूमने पर मजबूर हो गए। मुख्य अतिथि ने कहा कि एकेडमी द्वारा शानदार आयोजन कर बच्चो के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस भव्य शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में करन महाना, अभिजीत सिंह सांगा, आचार्य (अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक) शिवाकांत जी महाराज, अजय कपूर, अवध बिहारी मिश्र, राजेश शुक्ला, शिवांग मिश्र, कृष्ण दत्त द्विवेदी, जगदीश वर्मा, हनुमंत राय द्विवेदी, राकेश गिरी, महेंद्र वर्मा व सुधांशु उपस्थित रहे | CPL 2.O के इस कार्यक्रम की जानकारी CPL कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।

Leave a Comment