- विकसित भारत अभियान के तहत हुआ आयोजन
- 425 छात्राओं ने हर घर तिरंगा संदेश के साथ निकाली यात्रा
- रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी होते हुए पूरे इलाके में गूंजा देशभक्ति का स्वर
कानपुर, 12 अगस्त।
केंद्र सरकार के आदेशानुसार विकसित भारत अभियान के अंतर्गत 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों में रंग भरते हुए छावनी परिषद बालिका जूनियर हाई स्कूल मीरपुर ने सोमवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीता सामवेदी, खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं तूलिका निगम, सुकीर्ति दीक्षित, राखी, सत्यम शुक्ला, इंद्रप्रीत कौर, तस्लीम, मीता, अंजू, घनश्याम, नवनीत, अमन सहित विद्यालय की 425 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छात्राओं ने हाथों में तिरंगा झंडा और 25 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज को थामे गलियों से गुजरते हुए रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी सहित आसपास के क्षेत्रों में देशभक्ति का संदेश दिया। राहगीरों और स्थानीय लोगों को 15 अगस्त 2025 को होने वाले 78वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था और स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया।