- चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत
KANPUR 17 October: श्री माथुर चतुर्वेदी सभा कानपुर के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट ‘चतुर्वेदी कप 2024’ की शुरुआत साउथ ग्राउंड, किदवई नगर, कानपुर में हुई। 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन माननीय सांसद रमेश अवस्थी जी द्वारा किया गया।
प्रथम मैच: मथुरा लायंस की जीत
पहले मैच में इटावा 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 10 विकेट खोकर केवल 109 रन बना सकी। मथुरा लायंस ने 6 विकेट के नुकसान पर 17 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच: गिरधर वंश (4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट)
द्वितीय मैच: कानपुर बुल्स की शानदार जीत
दूसरे मैच में जयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 136 रन पर ऑल आउट हो गए। कानपुर बुल्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच: सौमित्र (42 रन और 2 विकेट)
आगामी मुकाबले:
19 अक्टूबर को प्रथम सेमीफाइनल में मथुरा लायंस और कानपुर बुल्स आमने-सामने होंगी।
दूसरे मैच का शुभारंभ विधायक महेश त्रिवेदी जी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. आशीष गुप्ता जी, पूर्व विधायक सतीश निगम जी, बीजेपी जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह जी और पूर्व विधायक नीरज जी उपस्थित रहे। आयोजन मंडल में नवीन जी, प्रवेश जी, सिद्धार्थ जी और मनोज जी शामिल रहे।