19वीं राष्ट्रीय जंबूरी का भव्य उद्घाटन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • त्याग, समर्पण और अनुशासन है स्काउटिंग : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
  • स्काउटिंग बच्चों को बनाती है कर्तव्यनिष्ठ, करुणामयी और सशक्त : राज्यपाल
  • कानपुर के सीओ गाइड ने पूरे उत्साह से लिया उद्घाटन समारोह में हिस्सा

 

लखनऊ, 24 नवंबर।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि “त्याग, समर्पण और अनुशासन स्काउटिंग की आत्मा है।” वे हीरक जयंती एवं 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी के भव्य उद्घाटन अवसर पर बच्चों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ईश्वर के प्रति कर्तव्य विश्वास को मजबूत करता है, दूसरों के प्रति कर्तव्य सेवा–भाव को जन्म देता है और स्वयं के प्रति कर्तव्य व्यक्ति को श्रेष्ठ, सशक्त तथा अनुशासित बनाता है।

राज्यपाल ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “आप सभी को देखकर ऐसा लगता है मानो फिर से बचपन में लौट जाऊं।” उन्होंने कहा कि स्काउटिंग–गाइडिंग केवल कौशल नहीं सिखाती, बल्कि चरित्र निर्माण, कर्तव्यनिष्ठा और मानवीय संवेदनाओं को भी विकसित करती है।

मानवता सबसे बड़ा धर्म : राज्यपाल

राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा धर्म मानवता और सबसे बड़ी भावना मानवीय संवेदना है। जब हृदय में करुणा का दीपक जल उठता है, तो समर्पण अपना रास्ता स्वयं खोज लेता है। उन्होंने कहा कि स्काउट और गाइड जहां भी जाते हैं, वहां लोकहित, मानवहित, सेवा और करुणा दिखाई देती है। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी, शैक्षिक और गैर–राजनीतिक संगठन है, जो यातायात प्रबंधन, आपदा राहत, प्राथमिक चिकित्सा और बाढ़ जैसी परिस्थितियों में निरंतर समाज सेवा में अग्रणी रहता है।

35 हजार स्काउट–गाइड्स की उपस्थिति से गूंजा अटल स्टेडियम

जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि देश–विदेश से आए लगभग 35,000 स्काउट–गाइड्स की उपस्थिति से अटल स्टेडियम देशभक्ति के गीतों और कार्यक्रमों से गुंजायमान रहा।
उन्होंने बताया कि चुनौतियों ने राज्यपाल को सशक्त बनाया और स्काउटिंग उनकी जीवन यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।

कानपुर के स्काउट–गाइड्स की शानदार सहभागिता

कानपुर नगर के स्काउट–गाइड्स और स्टाफ ने भी इस गौरवशाली आयोजन में उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के अंत में प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Comment