रागेंद्र स्वरूप मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

 

  • तीन दिवसीय प्रथम कानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026 में 150 खिलाड़ियों की सहभागिता, अंडर-15 बालक वर्ग के रोमांचक मुकाबले

 

कानपुर, 23 जनवरी।

रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी एवं कानपुर जिला बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रागेंद्र स्वरूप प्रथम कानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2026 का भव्य शुभारंभ गुरुवार को कल्याणपुर स्थित अकैडमी परिसर में हुआ। प्रतियोगिता 23 से 25 जनवरी 2026 तक चलेगी।

150 खिलाड़ियों ने दिखाई दमखम

वर्ष 2026 की अकैडमी की यह पहली बैडमिंटन प्रतियोगिता है, जिसमें शहर के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। मुकाबले अंडर-13, अंडर-15 एवं अंडर-17 आयु वर्गों में बालक (एकल व युगल) तथा बालिका (एकल) वर्ग में आयोजित किए जा रहे हैं।

मुख्य अतिथि ने किया उद्घाटन

उद्घाटन समारोह में अरुण पाठक, सदस्य विधान परिषद एवं पैट्रन, कानपुर जिला बैडमिंटन संघ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह में धीरेंद्र सिंह, नितिन श्रीवास्तव, डी.पी. सिंह, महीप सक्सेना, रवि दीक्षित, सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, आशीष गौर, नरेंद्र शाह, विजय दीक्षित, आशीष कुमार एवं साहिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

अंडर-15 बालक एकल : क्वार्टर फाइनल में रोमांच

अंडर-15 बालक एकल मुकाबले सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुए, जिनमें कई करीबी और रोमांचक मैच देखने को मिले।

प्रमुख परिणाम:

  • पार्थ जौहरी ने अभिनव कांशिक वर्मा को 30–14 से हराया
  • शान सिंह ने नचिकेत मिश्रा को 30–15 से पराजित किया
  • हम्माद खान ने पलाश शुक्ला को 30–19 से मात दी
  • कार्तिक शुक्ला ने विराट राणा को 30–5 से हराया
  • श्रेयांशु रंजन ने नमन सोनकर को 30–28 से हराया
  • गौरव शुक्ला ने प्रखर जैन को 30–15 से पराजित किया
  • रुशांक मेहरोत्रा ने आयुष यादव को 30–27 से हराया
  • आर्यमन खंडेलवाल वॉकओवर से आगे बढ़े

क्वार्टर फाइनल में पहुँचे खिलाड़ी

पार्थ जौहरी, शान सिंह, हम्माद खान, कार्तिक शुक्ला, श्रेयांशु रंजन, गौरव शुक्ला, रुशांक मेहरोत्रा एवं आर्यमन खंडेलवाल।

आज से बालिका एकल और बालक युगल मुकाबले

आयोजकों के अनुसार शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से सभी वर्गों की बालिका एकल एवं बालक युगल प्रतियोगिताएँ खेली जाएंगी।

Leave a Comment