- रोज बर्ड स्कूल में होगा आयोजन, 10:30 बजे से होगा उद्घाटन समारोह
Kanpur 28 July
कानपुर यूथ ओलंपिक 2025 के अंतर्गत नानचाकू प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह शनिवार, 19 जुलाई को रोज बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रतनलाल नगर, कानपुर में आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह सुबह 10:30 से 11:15 बजे तक चलेगा।
प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ श्री मालिक विजय कपूर (राष्ट्रीय अध्यक्ष), अजय कपूर जी (पूर्व विधायक), डॉ. रोहित सक्सेना जी – राष्ट्रीय चेयरमैन द्वारा किया जाएगा।
150 खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर
इस प्रतियोगिता में कानपुर के लगभग 25 स्कूलों से आए 150 से अधिक खिलाड़ी नानचाकू जैसे पारंपरिक मार्शल आर्ट में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन के दौरान रोज बर्ड स्कूल की प्राचार्या श्रीमती हिना मगन जी भी उपस्थित रहेंगी और अतिथियों का स्वागत करेंगी।
इस आयोजन की जानकारी नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव एवं संस्थापक द्वारा साझा की गई है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता युवाओं को आत्मरक्षा, अनुशासन और फिटनेस के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक अहम कदम है।