- 22 विद्यालयों के 424 खिलाड़ियों की रोमांचक भागीदारी, पहले दिन दमदार प्रदर्शन
- कानपुर ताइक्वांडो कमेटी के तत्वावधान में प्रतियोगिता का शुभारंभ
कानपुर, 9 अक्टूबर 2025।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, बर्रा (मेहरबान सिंह का पुरवा) में कानपुर ताइक्वांडो कमेटी के तत्वावधान में आयोजित तीसरी इंटर स्कूल जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ।
यह दो दिवसीय प्रतियोगिता (9-10 अक्टूबर) कानपुर शहर के 22 विद्यालयों के 424 छात्र-छात्राओं की जोशीली भागीदारी के साथ आरंभ हुई, जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव डॉ. रजत आदित्य दीक्षित और डीपीएस बर्रा की प्रधानाचार्या श्रीमती जयंती मित्रा ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की भावना को सशक्त बनाती हैं।”
विद्यालय परिसर पूरे दिन खिलाड़ियों के उत्साह, तालियों की गूंज और रोमांचक मुकाबलों से सराबोर रहा।

पहले दिन दिखा जोश और जज्बा
पहले दिन खिलाड़ियों ने कई रोमांचक मुकाबले खेले और बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर कानपुर ताइक्वांडो कमेटी के संयुक्त सचिव सतीश कुमार, विद्यालय के हेड ऑफ डिपार्टमेंट गोविंदा, संदीप कुमार, हर्षित सहित अन्य शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
संयुक्त सचिव सतीश कुमार ने बताया कि “प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए पूरी टीम समर्पित है और कल समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।”
पहले दिन के परिणाम
▪️16 किलोग्राम तक (Up to 16 Kg)
🥇 नीति शर्मा – एलेन किड्स, मुखर्जी नगर
🥈 फातिमा नूर – शिलिंग हाउस स्कूल
🥉 आरवी दिवाकर – न्यू स्टेपिंग स्टोन
🥉 शान्विका कटियार – एलेन किड्स
▪️18 किलोग्राम तक (Up to 18 Kg)
🥇 राधा श्रेयाणी कुशवाहा – सी.वी. रमन स्कूल
🥈 अन्वी मिश्रा – साक्षीशेता विद्याभारती स्कूल
🥉 विहा गौड़ – मिनी वंडर्स
🥉 सान्वी मिश्रा – डीपीएस किदवई नगर
▪️18 से 20 किलोग्राम तक (18 to 20 Kg)
🥇 कायरा त्रिवेदी – एलेन किड्स, मुखर्जी नगर
🥈 ऋद्धि गणेश – एलेन किड्स, मुखर्जी नगर
🥉 इंशा – जी.जे.वी.एम.
🥉 वैभवी सोनवणे – एलेन किड्स, मुखर्जी नगर
▪️पीवी बॉयज़ – 18 किलोग्राम तक (Up to 18 Kg)
🥇 त्रियांश नेमानी – लिटिल फोक
🥈 रियांश माहेश्वरी – एलेन किड्स
🥉 अशर अख्तर – जी.जे.वी.एम.
🥉 आयांश चंद्राकर – एलेन किड्स, मुखर्जी नगर
▪️21 से 23 किलोग्राम तक (21 to 23 Kg)
🥇 वरुण पांडेय – डीपीएस सर्वोदय नगर
🥈 आरिज़ खान – यूनाइटेड पब्लिक स्कूल
🥉 मोहम्मद उमर – एलेन किड्स, स्वरूप नगर
🥉 बिलाल खान – एलेन किड्स, मुखर्जी नगर
Poomsae प्रतियोगिता परिणाम
▪️सब-जूनियर गर्ल्स (Sub Junior Girls)
ग्रुप – 1 (White Belt)
🥇 श्रेया प्रजापति – दुर्गा प्रसाद स्कूल
🥈 श्रेस्ता त्रिपाठी –
🥉 काजल – मिधि डी.पी. स्कूल
🥉 अनन्या दीक्षित –
ग्रुप – 2
🥇 अनुशा सिंह
🥈 दर्शिका सिंह
🥉 अद्विका पाल
🥉 गौरी तिवारी