- राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. शिवकुमार ने किया उद्घाटन; चेस और कैरम खेलकर दी खेल संस्कृति को नई दिशा
- स्पोर्ट्स जोन में योग, जिम्नास्टिक, चेस और कैरम का होगा नियमित अभ्यास — विद्यार्थियों में स्वास्थ्य, एकाग्रता और आत्मचिंतन की प्रेरणा
कानपुर, 17 नवम्बर 2025।
जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सोमवार को ‘डॉ. ईश्वरचंद्र स्पोर्ट्स जोन’ का भव्य उद्घाटन राष्ट्रीय संगठन मंत्री (विज्ञान भारती भारत) डॉ. शिवकुमार ने अपने कर-कमलों से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा शिलापट अनावरण के साथ हुई। इसके बाद डॉ. ईश्वरचंद्र गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन कर स्पोर्ट्स जोन को विधिवत लोकार्पित किया गया।

नवनिर्मित स्पोर्ट्स जोन में चेस, कैरम, योग, जिम्नास्टिक सहित कई गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्घाटन के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथियों ने स्वयं चेस और कैरम खेलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विशिष्ट अतिथियों ने दिए प्रेरणादायी संदेश
कार्यक्रम में मा. जगदीश कुमार सिंह, क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख (पूर्वी उत्तर प्रदेश) और श्री अंकित राय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री (विज्ञान भारती, पूर्वी यूपी) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जगदीश जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी उत्कृष्टता प्राप्त करनी चाहिए क्योंकि “खेल से ही शरीर, मन और बुद्धि स्वस्थ रहती है।”

मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार ने अपने संबोधन में डॉ. ईश्वरचंद्र गुप्त के योगदान, संघ और विद्या भारती में उनकी भूमिका का स्मरण करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को योग के माध्यम से आत्मचिंतन और आत्मविकास की दिशा में प्रेरित किया जाना चाहिए।

विद्यालय परिवार की व्यापक उपस्थिति
कार्यक्रम में मा. प्रेम बाबू गुप्त, विद्यालय प्रबंधक प्रो. सुनील मिश्र, प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्या डॉ. नमिता गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी श्री आशुतोष सत्यम झा और श्री मनोज त्रिपाठी सहित सभी आचार्यगण, बहनें और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र शशांक शेखर और छात्रा यशी द्विवेदी ने किया।