- मुख्य अतिथि अनुज तिवारी ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मौका देने का किया ऐलान
कानपुर, 12 अक्टूबर।
डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन उन्नाव के तत्वावधान में आज प्रकाश गेस्ट हाउस में जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग डेडलिफ्ट और बेंचप्रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव अनुज तिवारी, नगर पालिका परिषद उन्नाव के अध्यक्ष प्रतिनिधि भानू मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिनंदन प्रसाद तथा एसोसिएशन अध्यक्ष कैप्टन राहुल तिवारी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

आयोजकों ने किया अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के सचिव व आयोजन अध्यक्ष संदीप सिंह, आयोजन सचिव दिलीप यादव, और जतिन वर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि अनुज तिवारी ने कहा कि उन्नाव में खिलाड़ियों की ऊर्जा और उत्साह सराहनीय है। उन्होंने घोषणा की कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

मुख्य अतिथि का संदेश — खेलें, लेकिन नशा मुक्त रहें
अनुज तिवारी ने खिलाड़ियों से कहा कि “जीवन में सफलता के लिए अनुशासन और नशा मुक्त रहना जरूरी है।”
वहीं डॉ. हरिनंदन प्रसाद ने खिलाड़ियों से तंबाकू सेवन और अन्य नशे की आदतों से दूर रहने की अपील की।
48 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
एसोसिएशन के सचिव कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 48 खिलाड़ी विभिन्न कैटेगरी और आयु वर्गों में हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से श्रेष्ठ खिलाड़ियों को चिन्हित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
महिला खिलाड़ियों की सहभागिता सराहनीय
अध्यक्ष कैप्टन राहुल तिवारी ने कहा कि महिला खिलाड़ियों की भागीदारी उत्साहजनक है।
उन्होंने कहा कि “एसोसिएशन महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।”
खेल विभाग देगा हरसंभव सहयोग
जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल ने खिलाड़ियों और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि “खेल विभाग पावरलिफ्टिंग के प्रोत्साहन के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और खिलाड़ियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा।”
योग्य निर्णायकों की रही मौजूदगी
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा क्वालीफाईड निर्णायकों की नियुक्ति की गई, जिनमें
जी.एस. तिवारी, पवन गोस्वामी, शत्रुघ्न लाल, अरविंद कुशवाहा, हिमांशु तिवारी, सूरज पाल सिंह और युवराज सिंह शामिल रहे।
इनमें से कई नेशनल रेफरी, इंटरनेशनल खिलाड़ी और एशियन चैंपियनशिप मेडलिस्ट रहे हैं।
खिलाड़ियों और दर्शकों में रहा उत्साह
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अश्वनी कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर आनंद सिंह यादव, अमित कुमार, फरजान, मोहम्मद ताबिश, तेजस, जलज, नवीन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।