कानपुर में 37वीं जिला ताइक्वांडो और 9वी पूमसे प्रतियोगिता का भव्य समापन

 

 

 

  • ओवरऑल चैंपियनशिप में सर पद्मपत सिंहानिया का दबदबा, डिफेंड ताइक्वांडो अकैडमी ने ब्वॉयज में बाजी मारी

 

कानपुर, 12 अक्टूबर 2025:

37वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता और 9वी पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आज सफल समापन हो गया। इस दो दिवसीय आयोजन में युवा खिलाड़ियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में उत्साह का संचार हो गया। प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों और अकादमियों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

गर्ल्स कैटेगरी में सर पद्मपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर की जीत

ओवरऑल चैंपियनशिप में गर्ल्स कैटेगरी का खिताब सर पद्मपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर ने 68 पॉइंट्स के साथ अपने नाम किया। रनर-अप का स्थान डिफेंड ताइक्वांडो को 66 पॉइंट्स मिले, जबकि सेकंड रनर-अप डॉ. वीरेंद्र स्वरूप शारदा नगर ने 29 पॉइंट्स हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन परिणामों ने गर्ल्स के दमदार प्रदर्शन को रेखांकित किया।

ब्वॉयज कैटेगरी में डिफेंड ताइक्वांडो अकैडमी का जलवा

ब्वॉयज कैटेगरी में ओवरऑल विनर का खिताब डिफेंड ताइक्वांडो अकैडमी ने 108 पॉइंट्स के साथ जीता। रनर-अप सर पद्मपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर रहा, जिसने 50 पॉइंट्स अर्जित किए। सेकंड रनर-अप का स्थान जीएनके इंटर कॉलेज को 25 पॉइंट्स के साथ मिला। यह परिणाम ब्वॉयज के कठिन मुकाबलों का प्रमाण है।

पूमसे इवेंट में आईआईटी कानपुर का दबदबा

पूमसे कैटेगरी में आईआईटी कानपुर ने 44 पॉइंट्स के साथ विजेता का खिताब हासिल किया। रनर-अप जीएनके इंटर कॉलेज कानपुर 21 पॉइंट्स के साथ रहा, जबकि सेकंड रनर-अप डॉ. वीरेंद्र स्वरूप शारदा नगर ने 16 पॉइंट्स प्राप्त कर तीसरा स्थान सुरक्षित किया। पूमसे में खिलाड़ियों की सटीकता और अनुशासन ने सभी को प्रभावित किया।

पदक वितरण समारोह में प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी

समापन समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रीता सक्सेना, स्पोर्ट्स एचओडी श्री आशीष गौड़, स्कॉलर मिशन स्कूल के श्री दीपक चौरसिया, श्री दिनेश दिक्षित, श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी, श्री रामगोपाल बाजपाई और श्री बलराम यादव ने सभी पदक विजेताओं को सम्मानित किया। कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी, अध्यक्ष श्री दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, अविनाश चंद्र द्विवेदी, बलराम यादव, महासचिव श्री प्रदीप सिंह चौहान, सह-सचिव प्रयाग सिंह व सत्येंद्र सिंह यादव तथा अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता आशीष गौड़ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment