कानपुर में डेडलिफ्ट व बेंच प्रेस चैंपियनशिप का भव्य आयोजन 22 फरवरी को

 

 

 

  • कानपुर डेडलिफ्ट फेडरेशन के तत्वावधान में होंगे सिंगल और डबल इवेंट मुकाबले

 

कानपुर, 24 जनवरी।

कानपुर डेडलिफ्ट फेडरेशन द्वारा आगामी 22 फरवरी 2026 को डेडलिफ्ट एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता द जिम फीवर यूनिसेक्स, कल्याणपुर, कानपुर में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से सब जूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर वर्ग के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे।

सिंगल व डबल इवेंट में मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार

प्रतियोगिता के सिंगल इवेंट में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं डबल इवेंट में विजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके साथ ही स्ट्रॉन्ग मैन और स्ट्रॉन्ग वुमन कैटेगरी में ₹2100 नकद, बड़ी ट्रॉफी और सप्लीमेंट प्रदान किया जाएगा।

पुरुष व महिला खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग भार वर्ग

प्रतियोगिता में पुरुषों के लिए 53 किग्रा से 120 किग्रा तथा महिलाओं के लिए 43 किग्रा से 84 किग्रा तक विभिन्न भार वर्ग निर्धारित किए गए हैं। खिलाड़ियों का बॉडी वेट 21 और 22 फरवरी को लिया जाएगा, जबकि मुकाबले 22 फरवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होंगे।

एंट्री फीस और संपर्क विवरण

सिंगल इवेंट की एंट्री फीस ₹599 और डबल इवेंट की ₹999 रखी गई है। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9839158495 एवं 7985890648 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment