ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन में स्काउट–गाइड प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन

 

 

 

 

  • मुख्य अतिथि ने दिया जीवन मूल्यों, कर्तव्य और अनुशासन का संदेश

 

कानपुर, 17 नवंबर।

ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में आयोजित त्रि-दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सचिव, भारत स्काउट और गाइड – कानपुर नगर, मा. सर्वेश तिवारी उपस्थित रहे।

स्काउटिंग जीवन निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया : सर्वेश तिवारी

मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट के मूल सिद्धांत— ईश्वर और देश के प्रति कर्तव्य, दूसरों की सेवा, प्रतिदिन भलाई का एक कार्य, नियमों का पालन, जीवन को अनुशासन, विनम्रता, सादगी और विश्वसनीयता की दिशा में आगे बढ़ाते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान छात्रों ने प्राथमिक चिकित्सा, संकेत चिन्ह, विभिन्न प्रकार की गांठें, और कई उपयोगी कौशल सीखे, जो भविष्य में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि स्काउटिंग तनावमुक्त सीखने का माध्यम है, जो बच्चों को करियर के दबाव से राहत देता है और उन्हें एक आदर्श नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है।

शिविर में उत्साह, अनुशासन और सीख का संगम

कार्यक्रम में ओंकारेश्वर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के वरिष्ठ संरक्षक डॉ. अंगद सिंह, प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी, और आकांक्षा सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का परिचय कराया।

छात्र प्रत्यक्ष शर्मा द्वारा प्रस्तुत प्रेरक गीत ‘हे जन्मभूमि भारत…’ ने समारोह में देशभक्ति की भावना और ऊर्जा भर दी।
कार्यक्रम का संचालन कु. आराध्या सिंह गौड़ ने किया, जबकि विद्यालय छात्र संसद की प्रधानमंत्री कु. दिव्यांशी शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।

प्रशिक्षक व गणमान्यजनों की उपस्थिति

शिविर में स्काउट–गाइड प्रशिक्षक के रूप में
श्रीमती मिथिलेश पांडेय और श्रीमती प्रीति तिवारी उपस्थित रहीं। इसके अलावा डॉ. ममता तिवारी, डॉ. गिरीश कुमार मिश्र, भूपति तिवारी, आर.के. सिंह, शिवानी सिंह, प्रतिभा सिंह चौहान सहित अनेक शिक्षकगण भी मौजूद रहे।

Leave a Comment