- फाइनल में स्पार्क क्लब को 6 विकेट से हराया, बिलाल फिरोज बने बेस्ट प्लेयर
कानपुर, 8 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त चंद्रा क्रिकेट अकादमी मैदान पर स्पार्क क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित तृतीय स्वर्गीय पंडित शिव गोपाल द्विवेदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ग्रेजुएट क्लब एवं स्पार्क क्लब के बीच खेला गया।
फाइनल मुकाबले में ग्रेजुएट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और स्पार्क क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्क क्लब की टीम ने पवन मिश्रा (59 रन), हर्ष राजपूत (50 रन) और दीपक यादव (48 रन) की शानदार पारियों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 191 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ग्रेजुएट क्लब की ओर से कप्तान युवराज यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रेजुएट क्लब की टीम ने बिलाल फिरोज की शानदार 92 रनों की पारी तथा शुभम यादव के 52 रन के सहयोग से 30.2 ओवरों में 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। स्पार्क क्लब की ओर से पवन यादव ने 2 विकेट प्राप्त किए।
इस फाइनल मुकाबले में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए युवराज यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, बिलाल फिरोज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एवं बेस्ट बॉलर, जबकि पवन मिश्रा को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार प्रदान किया गया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्री अवध बिहारी मिश्रा, संस्थापक नर सेवा नारायण सेवा रहे। विशिष्ट अतिथियों में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. एन. सिंह, सचिव कौशल किशोर सिंह तथा कृष्ण दत्त द्विवेदी, मैनेजर बीपीएम जी इंटर कॉलेज उपस्थित रहे। टूर्नामेंट की जानकारी सचिव नीरज वर्मा ने दी।