आखिरकार कानपुर में दहाड़े गोरखपुर लायंस, दर्ज की अपनी पहली जीत

 

 

  • यशोवर्धन और सिद्धार्थ के बीच हुई 110 रनों की नाबाद साझेदारी के सामने फीकी पड़ी स्वास्तिक चिकारा की तूफानी सेंचुरी

कानपुर। दो मैचों में लगातार हार के बाद आखिरकार गोरखपुर लायंस कानपुर के ग्रीनपार्क में दहाड़े और मेरठ मैवरिक्स पर 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल कर ली। एक समय जब स्वास्तिक चिकारा (49 गेंद पर 7 चौके और 8 छ्क्के की मदद से 101 रन) की धुआंधार पारी के बाद मेरठ मैवरिक्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 214 रन का स्कोर बनाया तो लगा कि गोरखपुर को लगातार तीसरी हार मिल सकती है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यशोवर्धन सिंह (नॉटआउट 81, 40 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) और सिद्धार्थ सर्वन यादव (नॉटआउट 61, 24 गेंद, 3 चौके, 6 छक्के) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 110 रनों की साझेदारी की बदौलत गोरखपुर लायंस ने यह विशाल लक्ष्य 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। गोरखपुर के लिए जीत की नींव अभिषेक गोस्वामी ने तैयार की, जिन्होंने 36 गेंद पर 9 चौकों की मदद से 48 रन बनाए। हालांकि इस जीत के बावजूद भी गोरखपुर लायंस की टीम प्वॉइंट्स टैली में सबसे नीचे मौजूद है और अब उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चमत्कार की आवश्यकता होगी।

सीजन की दूसरी सेंचुरी जमाने वाले स्वास्तिक चिकारा को मैच में हार से हुई निराशा।

Leave a Comment