पियूष के तिहरे शतक से गोल्डन स्पोर्टिंग विजयी

 

  • के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग में सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल को 475 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराया

कानपुर, 27 दिसम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट के अन्तर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में गोल्डन स्पोर्टिंग ने पीयूष नाथ के तिहरे शतक की मदद से सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल को 475 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हरा दिया।

राम लखन भट्ट मैदान पर गोल्डन स्पोंटिंग ने 40 ओवर में 3 विकेट पर 527 रन बनाए। पियूष नाथ ने तूफानी अंदाज में नाबाद 322 रन बनाए। उनके अलावा साहिल सिंह ने 100 रन बनाए। उद्देश्य अग्रवाल ने 49 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल की टीम 10.5 ओवर में 52 रन पर ऑल आउट हो गई। अरून दत्ता ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि शिवम शुक्ला ने 23 पर 6 एवं प्रांशु चतुर्वेदी ने 24 रन पर 4 विकेट झटके। लीग के ने मैचों में डायमण्ड क्लब ने सोनेट को 24 रनों से, कानपुर जिमखाना ने वाई०एम०सी०ए० को 8 विकेट से, कानपुर इगलेट ने प्रिंस क्लब को 23 रन से और राष्ट्रीय यूथ ने नेशनल क्लब को 52 रनों से हरा दि

या।

Leave a Comment