- सरदार पटेल पब्लिक स्कूल नौबस्ता कानपुर में सीआईएससीई जोनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न स्कूलों के 125 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
कानपुर, 2 अगस्त। सरदार पटेल पब्लिक स्कूल नौबस्ता कानपुर में शुक्रवार को सीआईएससीई जोनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों के 125 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंडर-17 बालक वर्ग के।अंतर्गत 46-48 किलो में शिवा कटियार ने आर्यन श्रीवास्तव को हराया तो52-54 किलो में प्रद्युम्न यादव ने कुणाल सिंह को मात दी। वहीं, 66-70 किलो में शुभम कुमार ने शौर्य वर्मा को शिकस्त दी।
इसी तरह, अंडर 14 बालक वर्ग के अंतर्गत 28-32 किलो वजन में अहद खान ने दीपक सैनी को, 38-40 किलो में अंनत तिवारी ने मोहम्मद अरशान को, 40-42 किलो में प्रथम शुक्ला ने अंश गुप्ता को और 42-44 किलो में विनायक तिवारी ने अविनाश गौतम को हराया। अंडर 19 बालक वर्ग के तहत 49-52 किलो वजन में अभिजीत प्रताप ने तनमय सिंह को, 70-75 किलो में आदित्य अग्रवाल ने आशुमेंद्र को पराजित किया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन डायरेक्टर (सरदार पटेल स्कूल्स) शैलेंद्र पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अपने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मैनेजर गीता पटेल ने अपने उद्बोधन में बच्चो को बताया कि खेल से चरित्र का निर्माण होता है। निर्णायको की भूमिका में जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव संजीव दीक्षित, अरुण शर्मा, संजय गुप्ता, मुकेश दुबे, मुकेश झा, स्वाति बाजपई, रवि कठेरिया, राहुल शर्मा ने निभाई। इस मौके पर अशोक वर्मा, मनोज सिन्हा, खेल शिक्षक अभिमन्यु सिंह, महेंद्र सिंह, अमित यादव, कृतिका आदि लोग मौजूद रहे।