यूपी किराना की लड़कियों ने जीती केएसएस योगासन प्रतियोगिता

 

 

  • दिल्ली पब्लिक स्कूल, बर्रा दूसरे एवं के०आर० एजुकेशन सेन्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

कानपुर। श्रीराम एजुकेशन सेन्टर, पनकी, के प्रांगण में सोमवार को कानपुर सहोदया स्कूल्स के तत्वाधान में आयोजित के०एस०एस० योगासन खेल प्रतियोगिता (बालिका वर्ग ) का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर नगर के – जोन बी के 19 सी०बी०एस०ई० स्कूलों की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में यू०पी० किराना बालिका विद्यालय की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल, बर्रा दूसरे एवं के०आर० एजुकेशन सेन्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को श्रीरामलीला सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, निरीक्षिका (आब्जर्वर ) डॉ० हरप्रीत कौर, प्रधानाचार्या एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, पनकी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार पाण्डेय ने मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एस०एल० यादव (विभागाध्यक्ष, योग विभाग, आई0आई0टी0, कानपुर), अशोक सिंह, अध्यक्ष, कानपुर योगासन स्पोर्ट्स एसोसियेशन, के०एस०एस० द्वारा नियुक्त निरीक्षिका (आब्जर्वर) डॉo हरप्रीत कौर, प्रधानाचार्या एलेन हाउस पब्लिक स्कूल, पनकी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों, उपस्थिति निर्णायक मण्डल एवं सभी शिक्षकों विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरूण कुमार पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Comment