मात्र 2.5 ओवर खेलकर ही घाटमपुर बन गया विनर

 

  • बेसिक शिक्षा विभाग की जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए तीन मुकाबले 

कानपुर। किदवईनगर स्थित स्व. रतनलाल शर्मा स्मारक स्टेडियम में सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा तीन दिवसीय जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग विकासखंडों घाटमपुर, भीतरगांव, कल्याणपुर, बिधनू, शिवराजपुर और चौबेपुर समेत 11 टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन तीन मैच खेले गए। पहले मैच में घाटमपुर व शिवराजपुर के बीच हुआ। इसमें शिवराजपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8.4 ओवर में 27 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी घाटमपुर की टीम ने 2.5 ओवर में ही 28 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। दूसरा मैच बिधनू और चौबेपुर के बीच खेला गया। इसमें बिधनू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में विकेट पर 91 रन बनाए। जवाब में चौबेपुर की पूरी टीम 8 ओवर में 57 रन पर ढ़ेर हो गई और बिधनू ने 34 रन से जीत दर्ज की। दिन का तीसरा मैच कल्याणपुर और भीतरगांव के बीच खेला गया। इसमें कल्याणपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 89 रन बनाए। जवाब में भीतरगांव ने 7.3 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता।

Leave a Comment