- आम सभा की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा, 4 नए सेंटर्स को दी गई मान्यता
- अक्टूबर माह में अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक द्वारा पूमसे सेमिनार और जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराने पर सहमति
- कार्यकारिणी एवं समितियों में किया गया विस्तार, सुशांत गुप्ता को बनाया गया तकनीकी समिति का चेयरमैन
KANPUR, 29 September: रविवार को द एथलीट फोर्स सी ब्लॉक श्याम नगर में कानपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित की अध्यक्षता में एक आम सभा की बैठक आयोजित की गई। इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके तहत चार नए केंद्रों को मान्यता दी गई। वहीं, संघ की कार्यकारिणी एवं समितियों के विस्तार में उपाध्यक्ष अविनाश चंद द्विवेदी को क्योर्गी की आयोजन समिति व बलराम यादव को पूमसे समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया। इसमें उनके सहयोगी अंतर्राष्ट्रीय पूमसे खिलाड़ी रामगोपाल बाजपेई, बासुकीनाथ ओझा होंगे। सुशांत गुप्ता को तकनीकी समिति का चेयरमैन बनाया गया है, उनके सहयोगी पवन सूर्यवंशी होंगे। वंदना को सह सचिव चुना गया, जबकि सहयोगी मे आयुष मिश्रा को नियुक्त किया गया। धर्मेश कुमार को एग्जीक्यूटिव मेंबर निलेश मौर्य, दिव्यांशी साहू, ज्योति, सोभा को भी शामिल किया गया।
अक्टूबर माह में अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक द्वारा पूमसे सेमिनार और जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराने पर सहमति दी गई। इस बैठक में प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, कपिल दुबे, अतुल दुबे, राहुल तिवारी, शिवानी गौड़, दीक्षा निगम, करुणेन्द्र, सोनू, आशीष तिवारी उपस्थित रहे।