- कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के चार मुकाबलों में खिलाड़ियों ने मचाया धमाल
कानपुर, 9 नवम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) द्वारा आयोजित “संडे लीग (सीजन-8)” के चार मुकाबलों के परिणाम घोषित किए गए।
सप्रू ग्राउंड, पीएसी ग्राउंड, कमला क्लब ग्राउंड और राष्ट्रीय ग्राउंड में खेले गए इन मैचों में ब्लू वॉरियर्स, पटेल प्रॉपर्टीज, बी.सी.ए. और डैम चार्जर्स ने जीत दर्ज की।
सप्रू ग्राउंड: ब्लू वॉरियर्स की 6 विकेट से जीत
मेटाडोर फोम XI ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 26.2 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सौरभ सिंह ने 24 रन बनाए। ब्लू वॉरियर्स की ओर से मनिंदर सिंह ने 3 विकेट और नवनीत व रामसिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू वॉरियर्स ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 97 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबला जीता। राहुल तिवारी ने नाबाद 37 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) का पुरस्कार मनिंदर सिंह (ब्लू वॉरियर्स) को मिला।

पी.ए.सी. ग्राउंड: पटेल प्रॉपर्टीज की 21 रनों से जीत
पटेल प्रॉपर्टीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 29.3 ओवर में 204 रन बनाए। ओम मिश्रा (64), मो. जावेद (37), मनीष गौड़ (24) और गौरव पाठक (23) ने उपयोगी पारियाँ खेलीं। रवि सोनकर ने 3, नसीरुद्दीन और देवेंद्र ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में क्रेज़ी रेज़र की टीम 183 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रवण ने 45, आयुष पाठक ने 35 और मोहिब अंसारी ने 28 रन बनाए। शैलेन्द्र शुक्ल ने 4, मो जावेद और अंकुल ने 2-2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच मो. जावेद (पटेल प्रॉपर्टीज) को प्रदान किया गया।
कमला क्लब ग्राउंड: बी.सी.ए. की धमाकेदार जीत, स्वर टंडन का शतक
बी.सी.ए. ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 30 ओवर में 262/7 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। स्वर टंडन ने 104 रन की शानदार पारी खेली, जबकि पियूष नाथ (41 नाबाद) और अब्दुल रहमान (37 नाबाद) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। सौरव पाठक ने 39 पर 3, शैलेन्द्र राज ने 2 विकेट लिए। जवाब में कलावती सुपर किंग्स की टीम 165 रन पर सिमट गई। अभिषेक सिंह 46, प्रणव श्रीवास्तव 36 और अंकुर ने 22 रन बनाए। 5 विकेट लेने वाले अब्दुल रहमान (बी.सी.ए.) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
राष्ट्रीय ग्राउंड: डैम चार्जर्स की 107 रनों की शानदार जीत
डैम चार्जर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 30 ओवर में 224/8 रन बनाए। जहीरुद्दीन ने 76 रन, प्रमोद पाटिल ने 40 रन और शुभम चतुर्वेदी ने 32 रन जोड़े। निखिल मिश्र ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में नाइट स्कॉर्चर्स की टीम 23.4 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। अविनाश ने 22, आशीष ने 19 और मनीष ने 17 रन बनाए। आकाश श्रीवास्तव ने 4, प्रेम ने 3 और प्रशांत ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जहीरुद्दीन (डैम चार्जर्स) को दिया गया।