लड़कियों में गौरव स्पोर्ट्स एकेडमी तो लड़कों में पावर हब जिम बना विजेता

  • 2 दिवसीय कानपुर पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस प्रतियोगिता 2023 का समापन

कानपुर। 2 दिनों तक छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में चली कानपुर पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप -2023 में टीम विजेताओं एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की घोषणा की गई। इसके अनुसार गौरव स्पोर्ट्स अकादमी महिला वर्ग में 200 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा, जबकि पुरुष वर्ग मे पावर हब जिम ने 209 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को विपिन चंद्र कौशिक (वीएसएसडी कॉलेज प्राचार्य) पूर्व शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष आनंद विहारी श्रीवास्तव,राजेश शुक्ला(संरक्षक कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन), लकी जैन (वाइस प्रिंसिपल गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल), पार्षद अवधेश त्रिपाठी, विवेक अवस्थी(अध्यक्ष नीटा) ,अंजनी निगम (वरिष्ठ पत्रकार),प्रशांत शुक्ला ने पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राहुल शुक्ल ,के एस चौहान ,एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रूमीत सिंह सागरी ,राजेश दीक्षित,नीरज कुमार,अमित बाजपाई, मनीष मिश्रा, अनिल कुशवाहा,अंचित अग्रवाल, प्रकाश बाजपाई, अनिकेत तिवारी,अभिलेख सिन्हा,सतिकेय अवस्थी, राहुल तिवारी , अभ्युदय शुक्ला, रोहित सोनकर, सोनम राजपूत,ज़ीशान, वंदना आदि लोग मौजूद रहे। कानपुर पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सौरभ गौर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया ।

टीम इवेंट का परिणाम इस प्रकार
पुरुष वर्ग टीम चैंपियनशिपः पावर हब जिम
महिला वर्ग टीम चैंपियनशिपः गौरव स्पोर्ट्स अकैडमी

कानपुर बेंच प्रेस चैंपियनशिप का परिणाम इस प्रकार है

  • पुरुष वर्ग
    1st फ्यूजन फिटनेस
    2nd पावर हब जिम
    3rd फिटनेस वर्ल्ड जिम
  • महिला वर्ग
    1st गौरव स्पोर्ट्स अकैडमी
    2nd फ्यूजन फिटनेस
    3rd पावर हब

इंडिविजुअल अवार्ड्स
हाईएस्ट पावर मैनः रवि गुप्ता
हाईएस्ट पावर वूमेनः सुहानी मुखर्जी
स्ट्रांग मैन ऑफ़ कानपुर (सब जूनियर)- रिशु सिंह
स्ट्रांग मैन ऑफ़ कानपुर (जूनियर)- रितिक जयसवाल
स्ट्रांग मैन ऑफ़ कानपुर (सीनियर)- अभिषेक कटियार
स्ट्रांग मैन ऑफ़ कानपुर (मास्टर)- मनोज सैनी
स्ट्रांग वीमेन ऑफ़ कानपुर (सब जूनियर)-वानिया चतुर्वेदी
स्ट्रांग वीमेन मैन कानपुर (जूनियर)- नेहा कश्यप
स्ट्रांग वीमेन मैनऑफ़ कानपुर (सीनियर)-सुहानी मुखर्जी
स्ट्रांग वीमेन मैनऑफ़ कानपुर (मास्टर)- नीरजा चातृवेदी
स्ट्रांग मैन ऑफ़ कानपुर बेंच प्रेसः अभिषेक कटियार
स्ट्रांग वीमेन मैन ऑफ़ कानपुर बेंच प्रेसः सुहानी मुख़र्जी

कानपुर मंडल की टीम का चयन

चयनित टीम बालक (सब जूनियर वर्ग)- सिद्धांत गुप्ता, आकाश कुमार गुप्ता, अभय सिंह, रिशु सिंह, अनुज यादव, आर्यन सेहोतिया, सिद्धांत मिश्रा, आर्यन सिंह, अभिषेक कुमार कश्यप।
जूनियर बालक वर्ग- अभय दिवाकर, रितिक जायसवाल ,अभिषेक कटियार, रिशु यादव ,ज्ञानेश विश्वकर्मा, रवि गुप्ता ,कपिल गुप्ता, अनमोल पांडे, प्रभजोत सिंह।
सीनियर पुरुष वर्ग- आकाश कुमार गुप्ता, अभिषेक कटियार ,आशीष द्विवेदी , हिमांशु कटियार,रवि गुप्ता, रिपुदमन सिंह, आर्यन सिहोतिया, अमित कुमार।
मास्टर वर्ग पुरुष- अमित गुप्ता ,मनोज कुमार सैनी, शशि सिंह, अमरीश गुप्ता।
सब जूनियर बालिका वर्ग- जानशीन सिंह ,खुशी सुरे, नैंसी कटियार ,वानिया चतुर्वेदी, शिवानी वर्मा, लक्ष्मी तिवारी, मनप्रीत कौर ,जिज्ञासा, मेघा सुरे।
जूनियर बालिका वर्ग- तारिणी कुशवाहा, श्रेया गौर, नेहा कश्यप, प्रियांशी विश्वकर्मा ,पारुल सिंह, नितिका, अंशिका तिवारी, सिमरन, खुशी यादव।
सीनियर महिला वर्ग- शिवानी सिंह, वान्या चतुर्वेदी, सुहानी मुखर्जी ,पूनम कुमारी, शिवानी वर्मा, दीपिका शंखवार, आकृति कटियार, आकर्षी कटियार।

Leave a Comment