सलमान एवं प्रिन्स के शतक से गांधीग्राम विजयी

 

कानपुर, 17 जनवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में गांधीग्राम ने सलमान और प्रिंस के शतक की मदद से गीतांजलि क्लब को 306 रनों से शिकस्त दी। पीएसी मैदान पर गांधीग्राम ने 40 ओवर में 3 विकेट पर 410 रन बनाए। सलमान खुर्शीद ने 164, प्रिन्स यादव ने 105 एवं अंकित मौर्य ने 95 रन बनाए। वहीं निर्मल मिश्रा ने 52 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में गीतांजलि की टीम 29 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। शाश्वत कुमार ने 35 रन का योगदान दिया। तरून द्विवेदी ने 12 पर 4 एवं संदीप मौर्य ने 29 रन पर 2 विकेट झटके। 

सप्रू मैदान पर अशोक ज्योति ने फ्रेंड्स यूनियन को 218 रन से हराया। अशोका ज्योति ने 35 ओवर में 5 विकेट पर 376 रन बनाए। मनिन्दर सिंह ने 136, पुनीत सिंह ने 55, गुरविन्दर सिंह ने 42 एवं दिव्यांशु पाण्डे ने नाबाद 101 रन बनाए। वैभव यादव ने 58 रन पर 4 विकेट चटकाए। जवाब में फ्रेन्डस यूनियन की टीम 22.2 ओवर में 158 रन पर ऑफ आउट हो गई। वैभव यादव ने 66 एवं सद्दाम हुसैन ने 42 रन बनाए। गुरविन्दर सिंह ने 20 पर 3 एवं अशोका ने 22 रन पर 3 विकेट चटकाए।  

श्याम नगर मैदान पर स्पोर्टिंग यूनियन ने तिलक सोसायटी को 72 रनों से मात दी। स्पोर्टिंग यूनियन ने 37 ओवर में 9 विकेट पर 203 रन बनाए। अमन मिश्रा ने 56, अभिजीत सिंह ने 32, अभिषेक सिंह ने 23 एवं हिमांशु सिंह ने 22 रन बनाए। सुदेश यादव ने 43 रन 3 एवं गौरव अग्निहोत्री ने 27 रन पर 2 विकेट लिए। तिलक सोसायटी 37 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। शुभम यादव ने 34 एवं अंजुल मिश्रा ने 24 रन बनाए। अंकित यादव ने 9 पर 2 एवं शाश्वत शुक्ला ने 32 रन पर 2 विकेट लिए। 

कानपुर साउथ-बी मैदान पर पैरामाउंट क्लब ने काउण्टी क्लब को 6 विकेट से हराया। काउंटी क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 258 रन बनाए। वंशुल सिंह ने 90, वेदप्रकाश बाजपेयी ने 42, विश्वास त्रिपाठी ने 29 एवं दिपांशु गुप्ता ने 24 रन बनाए। आकिब असलम ने 28 पर 3 एवं आदेश द्विवेदी ने 51 रन पर 3 विकेट हासिल किए। जवाब में पैरामाउण्ट क्लब 30.2 ओवर में 4 विकेट पर 262 रन बनाकर जीतने में कामयाब रहा। आदेश द्विवेदी ने 26, विकास कुमार ने 23 रन एवं मो मोहिब ने नाबाद 166 रन बनाए, जबकि दिव्यांशु त्रिपाठी ने 34 पर 1 विकेट लिए। 

Leave a Comment